Delhi Pollution: फिर बिगड़ी दिल्ली की हवा की हालत, इन इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI

दिल्ली-एनसीआर से प्रदूषण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, पिछले दो दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन, इसके बाद भी राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है।

Updated On 2024-11-22 09:03:00 IST
दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण।

Delhi Poltution: दिल्ली-एनसीआर के लोग पिछले एक महीने से जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। हालांकि, पिछले दो दिन से राजधानी के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में हल्का सुधार देखने को मिला है, लेकिन इसके बाद भी एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है। शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 369 रिकॉर्ड किया गया है। वहीं कुछ इलाके ऐसे है, जहां एक्यूआई 400 के ऊपर दर्ज किया गया है। 

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह से कोहरा और स्मॉग छाया हुआ है। इसी बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक्यूआई के ताजा आकंडे जारी किए है। जिन इलाकों में एक्यूआई 400 से पार बना हुआ है। उनमें जहांगीरपुरी (424), बवाना (409), आनंद विहार (408), नेहरु नगर (408), शादीपुर (403), और मुंडका (401) शामिल है। 

वहीं 400 से नीचे एक्यूआई दर्ज होने वाले इलाकों में रोहिणी (395), अया नगर (395), अशोक विहार (394), पंजाबी बाग (391), अलीपुर (386), नरेला (381), द्वारका सेक्टर-8 (378), प्रतापगंज (376), आरके पुरम (370) और IGI एयरपोर्ट (354) शामिल है। इसके अलावा सबसे बेहतर एक्यूआई लोधी रोड का बताया जा रहा है, जो केवल 260 दर्ज किया गया। 

कब तक सुधर सकते हैं दिल्ली के हालात 

कहा जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली की जहरीली हवा में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। वहीं दिल्ली सरकार की ओर से केंद्र से कृत्रिम बारिश कराने की भी सिफारिश की गई है। इसके अलावा प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में सोमवार को ग्रैप का चौथा चरण लागू किया गया था। आज ग्रैप को लागू हुए पांच दिन हो गए है। वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 12वीं तक के सभी स्कूल 23 नवंबर तक के लिए बंद है। ऑनलाइन क्लासेस चल रही है। अगर रविवार के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार होता है तो सोमवार से स्कूल खुल सकेंगे और फिजिकल क्लासेस लग सकेंगी। 

ये भी पढ़ें-Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में रात में सताने लगी कड़ाके की ठंड, 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा

 

Similar News