Delhi Politics: मंत्री पद को लेकर बीजेपी में घमासान, कोई काम नहीं कर सकेगी भाजपा, पूर्व सीएम आतिशी का दावा

Delhi News: दिल्ली में सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने जनता से कई बड़े वादे किए हैं, जिसे लेकर आतिशी ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार कोई काम नहीं करने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने आप सरकार के दौरान दिल्ली के आर्थिक विकास के आंकड़े गिनाए।

Updated On 2025-02-14 15:43:00 IST
प्रेस कॉन्फ्रेंस करती पूर्व सीएम आतिशी।

Delhi Politics: दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी आतिशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है। आतिशी ने कहा कि बीजेपी की सरकार अपने किसी वादे को पूरा नहीं करने वाली है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान दिल्ली के लोगों से कई वादे किए। पहला वादा है कि दिल्ली की सभी महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। बीजेपी ने यह भी कहा था कि पहली कैबिनेट में ही इसका फैसला लिया जाएगा और 8 मार्च तक सभी महिलाओं के खाते में पैसे आ जाएंगे।

इस दौरान उन्होंने सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया कि बीजेपी अपने किए किसी भी वादे को पूरा नहीं करने वाली है। साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी अपने वादों को पूरा नहीं करने के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहरायेगी। बीजेपी के लोग दिल्ली सरकार के पास पैसा न होने का बहाना बनाएंगे। इसके अलावा आतिशी ने कहा कि अभी बीजेपी के अंदर विधायकों के बीच में विभाग मंत्री पद को लेकर लड़ाई झगड़ा चल रहा है कि कौन कितना लूट करेगा।

दिल्ली की आर्थिक स्थिति पर आतिशी का दावा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने दिल्ली सरकार के आर्थिक स्थिति पर बात करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में 'आप' सरकार ने दिल्ली को मजबूत बनाया है। उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर 2015 में 'आप' सरकार आई थी। उन्होंने कहा कि साल 2014-15 में दिल्ली का बजट 31,000 करोड़ रुपए था। इसके बाद 'आप' सरकार के आने के बाद 2024-25 में दिल्ली की बजट 77,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

आतिशी ने कहा कि 'आप' सरकार की सत्ता के दौरान दिल्ली के बजट में 46,000 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि 'आप' सरकार ने पुरानी सरकार के कर्जे को भी चुकाया है। इसके लिए उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि दिल्ली का जीडीपी जेब्ट रेशियो साल 2014 में 6.6 प्रतिशत था, जो कि 2023 में कम होकर 3.9 प्रतिशत पर आ गया। अब 2025 में 'आप' सरकार सत्ता छोड़कर जा रही है, तो यह कर्जा सिर्फ 3 प्रतिशत रह गया है।

2022 की सीएजी रिपोर्ट का हवाला दिया

साथ ही उन्होंने 2022 की सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि दिल्ली देश का इकलौता स्टेट है, जहां पर रेवेन्यू सरप्लस सरकार है। उन्होंने कहा कि यह केजरीवाल की सरकार आने के बाद हुआ है। इसके अलावा आतिशी ने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को लेकर आतिशी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा कहा कि नाम बदलने की बजाय बीजेपी को दिल्ली के लोगों के लिए कुछ काम करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि  बीजेपी सरकार दिल्ली में कोई बड़ा काम नहीं करने वाली है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली का सीएम बनने के लिए दौड़ जारी, एक नाम सबको चौंका रहा, ज्योतिष भी बोले- इनके सितारे प्रबल

Similar News