Child Kidnapping in Delhi: दिल्ली पुलिस ने 45 दिन के किडनैप बच्चे को किया बरामद, लिव-इन कपल गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से अपहृत 45 दिन के बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। बच्चे का अपहरण करने वाले दंपत्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Updated On 2024-11-17 15:50:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

Child Kidnapping in Delhi: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से किडनैप हुए 45 दिन के बच्चे को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक ट्रेन से बरामद किया। इस मामले में एक लिव-इन कपल, रोहित कुमार और शाजिया, को गिरफ्तार किया गया है।  

मां को धोखे में रखकर बच्चे का किडनैप

पुलिस के मुताबिक, बच्चे की मां पूजा देवी ने बताया कि वह अपने पति के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल आई थीं। वहीं, शाजिया नाम की महिला ने उनसे बातचीत शुरू की और बच्चे के साथ खेलने लगी। बाद में शाजिया ने बच्चे के लिए कपड़े खरीदने के बहाने उसे अपने साथ ले लिया और भाग गई।  

अपहरण के पीछे मां बनने की चाहत

पुलिस की पूछताछ में शाजिया ने बताया कि वह तलाकशुदा और निःसंतान है। इसी कारण उसने बच्चे को किडनैप करने का फैसला किया। बच्चे को पहचान से बचाने के लिए उसने उसके कपड़े भी बदल दिए। दिल्ली पुलिस को बच्चे के किडनैप की सूचना मिलने के बाद, उन्होंने रेलवे पुलिस को सतर्क किया। GRP ने शुक्रवार देर रात सद्भावना एक्सप्रेस की जांच की और कपल को ट्रेन में शाहजहांपुर से पकड़ा।  

नौएडा में रहने वाले आरोपियों की CCTV फुटेज से मिली सुराग

दिल्ली पुलिस ने घटना के बाद कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपी कपल आनंद विहार इलाके में दिखाई दिए, जिसके आधार पर उनकी पहचान की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी कपल नोएडा में किराए के मकान में रहता था। घटना के बाद वे ट्रेन से भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया और उसे परिवार को सौंप दिया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं।

इसे भी पढ़ें: बुराड़ी में कुकर्म की कोशिश करने वाले बदमाश की हत्या, दिनदहाड़े मर्डर से समयपुर बादली भी दहला 

Similar News