Delhi Crime: बुराड़ी में कुकर्म की कोशिश करने वाले बदमाश की हत्या, दिनदहाड़े मर्डर से समयपुर बादली भी दहला

Delhi murder case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
समयपुर बादली में 35 साल के चंदन झा की हत्या उसके दोस्तों ने मिलकर की। दूसरी ओर बुराड़ी में 22 साल के प्रिंस नाम के एक घोषित बदमाश की भी हत्या कर दी गई।

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में दो दिल दहला देने वाली घटनाओं ने सनसनी फैला दी है। एक ओर जहां समयपुर बादली में एक युवक की हत्या उसके दोस्तों ने उसकी मां के साथ अवैध संबंध के शक में कर दी, वहीं दूसरी ओर बुराड़ी में एक घोषित बदमाश की हत्या कुकर्म की कोशिश के दौरान कर दी गई।

समयपुर बादली में हत्याकांड

राजधानी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में रिश्तों में शंका और बदले की आग ने एक 35 साल के युवक चंदन झा की जिंदगी छीन ली। इस हत्याकांड में शामिल एक शख्स और उसके दो भांजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ कि चंदन की दोस्ती को गलत समझते हुए आरोपियों ने इस खौफनाक अपराध को अंजाम दिया।

शक में ली दोस्त की जान

चंदन झा, जो राजा विहार, बादली में अपने परिवार के साथ रहता था, गुरुवार की रात को घर नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह, उसके परिजनों को उसका शव एक पार्क से बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि चंदन की दोस्ती रीमा नाम की एक महिला से थी। रीमा चंदन की पत्नी रानी के पहले पति की पहली पत्नी थी। रीमा के बेटों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था।

पुलिस की सूझबूझ से पकड़े गए आरोपी

उन्होंने अपनी मां और चंदन की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए अपने मामा के साथ मिलकर एक साजिश रची। तीनों ने चंदन को शराब पीने के बहाने पार्क बुलाया और उसकी हत्या कर दी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए, पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर मिंटू कुमार के लीडरशिप में तेजी से जांच शुरू कर दी। जिसमें चंदन के कॉल रिकॉर्ड और पूछताछ से सच्चाई सामने आई। इसके बाद तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बुराड़ी में बदमाश की हत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक और हिंसक घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। 22 साल प्रिंस, जो एक घोषित बदमाश था, की हत्या खेत में ईंट-पत्थरों से कुचलकर कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रिंस, जो चोरी और झपटमारी के आधा दर्जन मामलों में आरोपी था, ने शुक्रवार को एक युवक पर कुकर्म की कोशिश की। गुस्साए लोगों ने उसे पकड़कर खेत में ले जाकर ईंट और पत्थरों से कुचलकर मार डाला।

कुकर्म की कोशिश ने ले ली जान

इस घटना ने अपराध और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। बता दें, प्रिंस पहले भी कई बार कानून की गिरफ्त में आ चुका था। गुरुवार को हंगामे के बाद उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर छूटने के अगले ही दिन उसकी जिंदगी का अंत हो गया। दिल्ली में हुए इन दोनों मामलों ने यह दिखा दिया कि शंका और अपराध का रास्ता हमेशा हिंसा और बर्बादी की ओर ले जाता है। जहां एक ओर पारिवारिक रिश्तों में शक ने चंदन की जिंदगी ली, वहीं दूसरी ओर अपराध की दुनिया में उतरे प्रिंस का भी अंत दर्दनाक हुआ।

इसे भी पढ़ें: तालाब में डूबने से नाबालिग की मौत : नहाने के दौरान हुआ हादसा, सदमे में परिवार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story