Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई ठंड, 10 दिसंबर तक 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार शाम हल्की बारिश हुई है। जिसकी वजह से मौसम ठंडा हो गया है और ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग की मानें, तो 10 से 14 दिसंबर के बीच दिल्ली में कोल्ड वेव चलनी शुरू हो जाएगी।

Updated On 2024-12-08 20:17:00 IST
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार की शाम को हुई बारिश।

Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में रविवार को कई इलाकों में बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली है। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 8 और 9 दिसंबर को आसमान में बादल छाएं रहेंगे। जिसके चलते बारिश होने की संभावना है और घना कोहरा भी छा सकता है। 

ये भी पढ़ें- Live Updates: शंभू बॉर्डर पर किसानों ने रोका मार्च, किसान नेता बोले- आंदोलन जारी रहेगा, पुलिस ने दिया धोखा

मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों (आईजीआई हवाई अड्डे, वसंत कुंज, हौज खास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, छत्तरपुर, इग्नू, आया नगर और डेरामंडी) में बहुत हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही एनसीआर क्षेत्र (नोएडा, गुरुग्राम और मानेसर) और फरुखनगर (हरियाणा) में हल्की बारिश हुई है। 

मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली में 10 दिसंबर तक न्यूतनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है। वहीं 10 से लेकर 14 दिसंबर के बीच कोल्ड वेव चलनी शुरू हो जाएगी। जिसके चलते कड़ाके की ठंड दस्तक देगी। इसलिए दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। 

दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम 

दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहेंगे। वहीं सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूतनम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश : दो लाख रुपये से ज्यादा कैश जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

Similar News