दिल्ली मेट्रो ने तोड़ा रिकॉर्ड: 78 लाख से ज्यादा लोगों ने किया सफर, जानें वजह...
दिल्ली में प्रदूषण और बस ड्राइवरों की हड़ताल के कारण दिल्ली मेट्रो में 18 नवंबर को 78 लाख से ज्यादा लोगों ने सफर किया। इस दौरान लोगों को भीड़ का काफी सामना करना पड़ा।
By : Shivani Jha
Updated On 2024-11-19 16:52:00 IST
Delhi Metro: वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली का हाल बेहाल है। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा लोगों से मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की गई। वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी की तरफ से हफ्ते में मेट्रो की 60 अतिरिक्त ट्रिप चलाई जा रही हैं। दिल्ली मेट्रो अगस्त से अब तक के अपने रिकॉर्ड तोड़ चुका है। 18 नवंबर को रिकॉर्ड तोड़ 78 लाख 67 हजार लोगों ने दिल्ली मेट्रो से सफर किया।
When it comes to comfortable travel, you can count on us to avoid pollution, traffic, safety issues, connectivity problems and daily travel because at Delhi Metro, our commuters always come first.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 18, 2024
Just switch to Delhi Metro#DelhiMetro pic.twitter.com/WcRMgZEpUM