भारत के हिंदू-मुस्लिम एक: देश के इमामों का आतंक के खिलाफ 'जंग' का ऐलान, पाक को ऐसे सिखाएंगे सबक
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि यह बेहद ही दुखद हमला है। भारत को इसका जवाब देना होगा। हम भी इस लड़ाई में साथ हैं। पढ़िये पूरा बयान...
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर दिल्ली के लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों ने जहां कैंडल मार्च निकालकर इस हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, वहीं व्यापारियों ने दुकानें बंद करके पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। अब दिल्ली के इमामों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है।
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि यह बेहद ही दुखद हमला है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। हम सभी को एक होकर इसका मुकाबला करना होगा। उन्होंने बताया कि तमाम मस्जिदों और मदरसों से गुजारिश की है कि जुमे की नमाज में उन लोगों को श्रद्धांजलि दी जाए, जो इस हमले में शहीद हुए हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की जाए, यह अपील की गई है।
#WATCH दिल्ली: बाजार मटिया महल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जुमे की नमाज अदा करने के बाद जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर #PahalgamTerrorAttack के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/osb2l7vG8K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
आतंकवाद का कोई मजहब नहीं
पहलगाम में टूरिस्टों पर हमला करने वाले आतंकियों ने धर्म पूछकर निशाना बनाया था। यहां तक कि वो मुसलमान हैं या हिंदू, इसके लिए उनके कपड़े तक उतरवाए थे। इस पर डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी का कहना है कि आतंकवाद का कोई भी मजहब नहीं होता है। आतंकवादी शैतान होता है। जिस तरह से पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैला रहा है, उसका जवाब देने के लिए भारत तैयार है। देश को भी एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा। तमाम इमाम भी आतंकवाद के खिलाफ खड़े होकर लड़ाई का ऐलान करेंगे।
#WATCH लखनऊ: AIMPLB के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, "पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का ये बयान सामने आया है कि पाकिस्तान पिछले 30 साल से आतंकवाद को वितपोषित कर रहा है, ये बहुत अफ़सोसनाक और घिनौना बयान है। भारत पहले दिन से ये बात कहता आया है। अंतर्राष्ट्रीय समूहों को भी… pic.twitter.com/lVoBC4DRu9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
पाकिस्तान को ऐसे सबक सिखाएंगे
पहलगाम हमले की साजिश रहने वाले और इसे अंजाम देने वाले आतंकियों का मंसूबा यह होगा कि धर्म का नाम पूछकर गोलियों से भूना जाए ताकि भारत में हिंदू और मुस्लिमों के बीच भाइचारा बिगड़ सके। दिल्ली के इमामों का कहना है कि पाकिस्तान की इस चाल को सफल नहीं होने देंगे। भारत में जो भी आतंकवाद फैलाएगा, उसके खिलाफ लड़ाई में मुसलमान भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ऑफिस में काटा गया केक? वीडियो Viral