परमवीर चक्र विजेताओं को DMRC का सैल्यूट: बनाई शानदार आर्ट गैलरी, मेट्रो स्टेशन प्लेटफॉर्म की दीवार को जवानों की पेंटिंग से सजाया

DMRC News: दिल्ली मेट्रो ने परमवीर चक्र विजेताओं को सैल्यूट देने के लिए खास पहल शुरू की है। DMRC ने मोतीबाग मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म की पूरी दीवार को उनकी पेंटिंग से सजाया है।

Updated On 2025-04-26 18:21:00 IST
मोतीबाग मेट्रो स्टेशन पर परमवीर चक्र विजेताओं को आर्ट गैलरी के माध्यम से सैल्यूट किया गया है.

DMRC News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने देश के उन जांबाज सैनिकों को सम्मान देने के लिए एक बेहतरीन कदम उठाया है, जिन्हें भारत का सर्वोच्च सैन्य सम्मान 'परमवीर चक्र' मिला है। DMRC ने पिंक लाइन के सर एम. विश्वेश्वरैया मोती बाग मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म की दीवार को 21 बहादुरों की पेंटिंग से सजाया है। इससे मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को इन नायकों की कहानियां और उनकी वीरता को करीब से जानने की प्रेरणा मिलेगी।

वीरों के सम्मान में बनाई गैलरी- DMRC
DMRC ने मोती बाग स्टेशन की दीवारों को खूबसूरत गैलरी में बदल दिया है। इस दीवार पर जिन 21 सैनिकों को परमवीर चक्र मिला है, उनकी तस्वीरें लगाई गईं हैं। ये तस्वीरें एकदम जीवंत लग रही हैं। देखकर ऐसा लगता है जैसे वो सभी सामने ही खड़े हों। तस्वीरों के साथ सैनिकों का योगदान भी दर्शाया गया है, ताकि लोगों को पता लग सके कि हमारे सैनिकों ने देश के लिए क्या-क्या किया है।

यह खूबसूरत गैलरी सैनिकों की बहादुरी और उनके जज्बे को दर्शाती है। DMRC का कहना है कि ये सिर्फ एक दीवार नहीं, बल्कि देश के लिए सबकुछ न्योच्छावर करने वालों को सच्चा सैल्यूट है। DMRC का इस फैसले के पीछे का उद्देश्य है कि मेट्रो में सफर करने वाले लोग स्टेशन पर रुकें, इन नायकों की बहादुरी से प्रेरणा लें। ये गैलरी देशभक्ति, बलिदान और हिम्मत की मिसाल है।

मेट्रो से गुजरने वाला हर शख्स सैनिकों को याद करे- अनुज दयाल
DMRC के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल ने कहा, 'हम हमेशा अपने सैनिकों की बहादुरी को सलाम करने की कोशिश करते हैं। ये नई आर्ट गैलरी उसी का हिस्सा है। हम चाहते हैं कि मेट्रो से गुजरने वाला हर शख्स इन नायकों को याद करे और गर्व महसूस करें।'

उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो ने गैलरी के जरिए एक स्पेस बनाया है, जो लोगों में गर्व की भावना जगाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेट्रो सिर्फ सफर का जरिया नहीं, बल्कि देश की संस्कृति और इतिहास को जोड़ने का मंच भी बन गया है।

Also Read: गुरुग्राम में धीरेंद्र शास्त्री का बयान, पहलगाम में हिंदुओं पर सीधा हमला हुआ, हम एकजुट होकर हिंदू राष्ट्र बनाएंगे 

DMRC ने पहले भी सम्मान में उठाए कदम
DMRC की यह पहली पहल नहीं है। इससे पहले भी DMRC ने सेना के सम्मान में कई कदम उठाए हैं। कुछ मेट्रो स्टेशनों के नाम वीर सैनिकों के नाम पर रखे गए हैं, जैसे मेजर मोहित शर्मा राजेंद्र नगर स्टेशन, अर्जन गढ़ स्टेशन, ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन। इनके अलावा राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर 'वीरता और विकास' नाम की एक खास प्रदर्शनी भी लगाई जा चुकी है। 

Also Read: 30 दिन बंद रहेगा नाथू फ्लाईओवर: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, रूट डायवर्ट

Similar News