Delhi Police Encounter: दिल्ली के नरेला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच को किया अरेस्ट, तीन को लगी गोली

दिल्ली के नरेला इलाके में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से 3 बदमाश घायल हो गए है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

Updated On 2025-02-01 10:53:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi Police Encounter Updates:दिल्ली के नरेला इलाके में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को अरेस्ट कर लिया है। वहीं तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है, ये बदमाश चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। 

ये भी पढ़ेंहरियाणा के फतेहाबाद में कोहरे का कहर: सड़क से अचानक भाखड़ा नहर में गिरी क्रूजर कार, 11 लोग बहे, एक की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की टीम आगामी चुनाव के चलते नरेला इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गांव खेड़ा खुर्द के गोदाम क्षेत्र कुछ संदिग्ध बदमाशों के बारे में आने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और गाड़ियों को रोक-रोककर चेक करना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस को 8-9 युवक एक ट्रक में पीवीसी रेजिन लोड करते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस उनके पास पहुंची तो उन्होंने भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान तीन बदमाशों को गोली लग गई। जिसके बाद वे घायल होकर गिर गए। फिलहाल, पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम

Similar News