Delhi Election 2025 Date: दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को मतदान; 8 को आएंगे नतीजे

भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की विधानसभा के लिए आम चुनाव की तारीख घोषित कर दी है।निर्वाचन आयोग ने दिल्ली चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है, 5 फरवरी को दिल्ली चुनाव होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी।

Updated On 2025-01-07 15:37:00 IST
दिल्ली की विधानसभा के लिए आम चुनाव की तिथि घोषित।

Delhi Assembly Election 2025 Date: भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की विधानसभा के लिए आम चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। निर्वाचन आयोग ने दिल्ली चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है, 5 फरवरी को दिल्ली चुनाव होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी। राजधानी की 70 सीटों पर फरवरी में मतदान होगा। आगामी चुनाव के जरिए राजधानी की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए नई सरकार का गठन होगा, क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। 

मुख्य चुनाव आयुक्त की सख्त चेतावनी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि कुछ लोग मतदान अधिकारियों को धमकाने तक चले जाते हैं, लेकिन चुनाव आयोग खुद को नियंत्रित रखता है ताकि समान अवसर का उल्लंघन न हो। उन्होंने स्टार प्रचारकों और राजनीतिक अभियानों में शामिल व्यक्तियों को शिष्टाचार बनाए रखने की सलाह दी और चेतावनी दी कि अगर कोई महिलाओं के खिलाफ अपशब्द कहता है, तो चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करेगा।

दिल्ली चुनाव 5 फरवरी को होगा 

निर्वाचन आयोग ने दिल्ली चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है, 5 फरवरी को दिल्ली चुनाव होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी। बता दें कि पिछली बार 2020 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था, जबकि भाजपा को 8 सीटें मिली थीं और कांग्रेस फिसड्डी साबित हुई, जो अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी।

ईवीएम में वायरस या बग डालने का सवाल ही नहीं

राजीव कुमार कहा कि ईवीएम में अविश्वसनीयता या किसी खामी का कोई सबूत नहीं है। ईवीएम में वायरस या बग डालने का सवाल ही नहीं है। इसके अलावा, ईवीएम में अवैध वोट होने का कोई सवाल नहीं है। कोई भी धांधली संभव नहीं है। राजीव कुमार ने आगे कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट विभिन्न फैसलों में लगातार यही कहते रहे हैं कि ईवीएम पूरी तरह से सुरक्षित और सही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ईवीएम मतगणना के लिए एक फुलप्रूफ डिवाइस है, और टेम्परिंग के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। हम इस समय बोल रहे हैं क्योंकि चुनाव के दौरान हम ऐसा नहीं करते।

अपनी स्पीच में, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम पर उठाए जा रहे आरोपों पर भी टिप्पणी की। ईवीएम में खामी निकालने वालों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कुछ पंक्तियां साझा कीं: राजीव कुमार ने बताया कि ये पंक्तियां उन्होंने खुद लिखी हैं।

अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं,  
वफा खुद से नहीं होती, खता ईवीएम की कहते हो।

मतदान लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक- राजीव कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने दिल्ली में बड़े पैमाने पर मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक विविधतापूर्ण शहर है, जहां हर वर्ग और समुदाय के लोग रहते हैं, और यह लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है।

साथ ही, उन्होंने युवाओं से अधिक से अधिक लोकतंत्र में भागीदारी की अपील की और कहा कि दिल्ली के चुनाव को हिंसा-मुक्त तरीके से सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा। राजीव कुमार ने यह भी बताया कि यह उनकी मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस है, और इस दौरान उन्होंने आगामी चुनावों के लिए लोगों से व्यापक मतदान की अपेक्षाएं जताई।

नाम सूची से हटाने के आरोप पर दिया पलटवार

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुछ प्रकार की चिंताएं सामने आई थीं, जिनमें यह कहा गया कि मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जोड़े गए और हटाए गए हैं। साथ ही, यह भी आरोप लगाया गया कि कुछ विशेष समूहों को निशाना बनाकर उनके नाम सूची से हटा दिए गए हैं। इसके अलावा, ईवीएम को लेकर भी सवाल उठाए गए थे, यह कहकर कि ईवीएम को छेड़ा जा सकता है। उन्होंने इन मुद्दों पर जवाब देते हुए चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता का आश्वासन दिया।

टेम्परिंग पर लगे आरोपों का किया खंडन

उन्होंने कहा कि भारतीय मतदाता अत्यधिक जागरूक हैं और मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फॉर्म सात की आवश्यकता होती है। वे यह भी बोले कि किसी भी दावे या आपत्ति को सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाता है। राजीव कुमार ने ईवीएम पर उठ रहे आरोपों को भी नकारा और कहा कि ईवीएम में कोई अविश्वसनीयता या खामी नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ईवीएम को लेकर उठाए गए टेम्परिंग के आरोप बेबुनियाद हैं, और सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट भी इसके सुरक्षा पर सहमति जता चुके हैं।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल का BJP पर तंज, बोले- गालीबाज पार्टी के नेता 'कमरा बंद कर थिरक सकते हैं'

Similar News