Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, पूर्व विधायक समेत इन चार दिग्गज नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप के पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा समेत चार नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

Updated On 2025-01-21 15:14:00 IST
आप नेताओं ने थामा भाजपा का दामन।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। AAP के पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा समेत चार नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सबका पार्टी में स्वागत किया। वहीं बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। 

ये भी पढ़ें- Delhi Jal Board: दिल्ली में दो दिन पानी को तरसेंगे दो दर्जन से ज्यादा इलाके, जल बोर्ड ने बताई वजह

दरअसल, आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा, दो बार की काउंसलर रेखा रानी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह के प्रतिनिधि विजेंद्र चौधरी और पूर्व काउंसलर शिल्पा कौर चारों एक साथ मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फेंस कर दी है। तिवारी ने कहा कि हम विजेंद्र चौधरी, रेखा रानी, ​​​​शिल्पा कौर, अतुल जैन का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करते हैं। कमलजीत सहरावत के क्षेत्र के कई पार्षद हमारे साथ शामिल हुए हैं। इस मौके पर कई नेता यहां आए हैं, हम आप सभी का स्वागत करते हैं।

बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा केजरीवाल पर साधा निशाना

खबरों की मानें, तो बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने आप मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पिछले 10 साल में अपने कामों पर एक भी शब्द भी नहीं बोला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने एमसीडी के बजट को बर्बाद कर दिया है। उनका कोई वर्क कल्चर नहीं है और न ही उनका विकास से कोई लेना-देना है। 

ये भी पढ़ें- BJP Sankalp Patra: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का बड़ा ऐलान, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिए जाएंगे 15 हजार रुपये

Similar News