सीएम रेखा ने लॉन्च किया MedLEaPR: आयुष्मान वय वंदना योजना वैन का भी शुभारंभ, जानें क्या होगा फायदा?
CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डिजिटल पहल MedLEaPR लॉन्च किया। साथ ही आयुष्मान वय वंदना योजना वैन का भी शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इससे किसे फायदा होने वाला है?
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कानून व्यवस्था और न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से MedLEaPR लॉन्च किया। बीते दिन से MedLEaPR दिल्ली में प्रभावी हो गया है। सीएम ने MedLEaPR की लॉन्चिंग के मौके पर कहा, 'ये एक केंद्रीकृत डिजिटल डेटाबेस है। इसका एक्सेस सीमित हाथों में होगा। इसकी मदद से स्वास्थ्य संस्थानों तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित हो सकेगा।' इसके अलावा सीएम ने आयुष्मान वय वंदना योजना वैन का भी शुभारंभ किया।
सीएम ने बताया दिल्ली सरकार का बड़ा कदम
सीएम रेखा गुप्ता ने सचिवालय में इस ऐप को लॉन्च करते हुए इसे केंद्र सरकार की न्याय प्रणाली को डिजिटल और कुशल बनाने की सोच का हिस्सा बताते हुए कहा कि इस ऐप की मदद से फिजिकल प्रक्रियाओं में आसानी हो जाएगी। दिल्ली सरकार का ये कदम कानून व्यवस्था और सेवा वितरण के डिजिटल आधुनिकीकरण के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़े: DEVI बसों पर सियासत: सौरभ भारद्वाज ने की CBI जांच की मांग, वीरेंद्र सचदेवा ने किया पलटवार
गृह मंत्री आशीष सूद ने दी जानकारी
इस ऐप को लेकर दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने बताया कि 'MedLEaPR ऐप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) की मदद से बनाया गया है। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि हर राज्य में इस तरह की डिजिटल रिकॉर्डिंग और ऐसी टेक्निक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस ऐप की मदद से हेल्थ इंस्टीट्यूशंस और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों के बीच काम को लेकर पारदर्शिता आएगी। साथ ही दिल्ली के नागरिकों को जल्द से जल्द न्याय मिलने में भी सहूलियत होगी। '
आयुष्मान वय वंदना योजना वैन का भी शुभारंभ
बता दें कि इस ऐप को लॉन्च करने के साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने आयुष्मान वय वंदना योजना वैन का भी शुभारंभ किया। ये वैन दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में जाकर वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण कराएगी। प्रत्येक वैन के अंदर दो कर्मचारी होंगे, जो रजिस्ट्रेशन के लिए बुजुर्गों की मदद करेंगे।
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में पेश होगा प्राइवेट स्कूल फीस एक्ट, 13-14 मई को बुलाया गया स्पेशल सेशन
(Edited By: Deepika)