विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी तेज: दिल्ली में घर-घर जाकर बैठक करेंगे कार्यकर्ता, झुग्गी बस्ती में रहने वालों से होगी मुलाकात

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की तैयारियां तेज हो गई हैं। दिल्ली के कार्यकर्ता घर-घर जाकर बैठकें करेंगे और झुग्गियों में रहने वाले लोगों से मुलाकात करेंगे।

Updated On 2024-12-01 14:10:00 IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक।

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता समेत पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर पदयात्रा कर रहे हैं। वहीं दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी अलग-अलग क्षेत्रों में पदयात्रा कर रहे हैं। ऐसे में अब भाजपा ने भी चुनावी तैयारियां तेज करते हुए बैठक बुलाई। इस बैठक में पार्टी के सभी मुख्य सदस्य, सांसद, पूर्व विधायक और जिम्मेदार पदाधिकारी शामिल हुए। 

बैठक का उद्देश्य

दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव संचालन समिति की पहली महत्वपूर्ण बैठक की, इस बैठक की अध्यक्षता वीरेंद्र सचदेवा समेत प्रमुख नेताओं ने की। इस बैठक का उद्देश्य चुनावी तैयारियों को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश देना था। 

ये भी पढ़ें- केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें: विधानसभा चुनाव से पहले आप विधायक नरेश बाल्यान अरेस्ट, आज कोर्ट में होगी पेशी

जमीनी स्तर पर काम करने के निर्देश

इस बैठक में दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं को जमीनी स्तर पर काम करने और लोगों से जुड़ने के लिए कहा गया है। चुनाव संचालन समिति की बैठक में कहा गया है कि जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ता अलग-अलग विधानसभाओं में लोगों के घर-घर जाकर छोटी-छोटी बैठकों का आयोजन करें।

इस दौरान लोगों से बात करें, उनकी समस्याएं सुनें और केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। कार्यकर्ताओं को झुग्गी बस्ती क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा गया है, ताकि उन लोगों तक भी विकास की योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा

इस मौके पर भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं और अब सभी समिति मैदान में सक्रिय रूप से काम करेंगी। आगामी विधानसभा में भाजपा की जीत निश्चित है। इसी सोच के साथ कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर सक्रिय रहकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उनके लिए चुनौती नहीं है। जनता के सामने दिल्ली में पिछले 10 सालों में हुए केजरीवाल के भ्रष्टाचार को उठाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पर फिर हुआ हमला: पदयात्रा के दौरान युवक ने फेंका स्प्रिट, AAP ने लगाया जिंदा जलाने का आरोप 

Similar News