दिल्ली चुनाव 2025: बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर लगाया बड़ा आरोप, बोले-हार के डर से लोगों को करा रहे फर्जी कॉल
बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल हार के डर से लोगों को फर्जी कॉल करा रहे हैं। जिनमें दावा किया जा रहा है कि भाजपा की सरकार बनी तो AAP की सभी स्कीम बंद कर दी जाएगी।
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आरोप और प्रत्यारोप करने का दौर जारी है। इसी बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अरिवंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेता अब घबरा गए हैं और इसी घबराहट में वो दिल्ली लोगों को फर्जी कॉल्स कर रहे हैं। जिनमें दावा किया जा रहा है कि आप सरकार की सभी योजनाओं को बीजेपी सत्ता में आने पर बंद कर देगी।
ये भी पढ़ें- Budget 2025: पुरानी टैक्स व्यवस्था में छूट खत्म होने के संकेत
दरअसल, रविवार को बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं दिल्ली जनता को 2-3 ऐसी बातें बताऊंगा कि आपके होश उड़ जाएंगे और ये साफ-साफ दिखाएगा कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से तो चुनाव हार ही रहे हैं। इसके अलावा पूरी दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के सारे विधायक और सारे कैंडिडेट बहुत ही बुरी तरीके से चुनाव हार रहे हैं और आठ फरवरी को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल जी इस तरीके से बौखला गए हैं और उनके होश उड़ चुके हैं और वो सारे हथकंडे अपना रहे हैं कि कैसे दिल्ली की जनता को भ्रमित करें, कैसे उन्हें डराएं और कैसे अंदर डर पैदा करें। एक तरफ तो दिल्ली के लोगों को अब फर्जी कॉल किए जा रहे हैं और जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो AAP सरकार की सभी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी। हमारे प्रधानमंत्री जी ने स्पष्ट किया है कि जो भी घोषणनाएं अरविंद केजरीवाल ने की थी, जो स्कीम ग्राउंड पर लागू नहीं है। लेकिन, दिल्ली की जनता की उम्मीद है कि ऐसी घोषणाएं दिल्ली में आएं। इसलिए पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी कल्याणकारी स्कीम बंद नहीं होगी। बल्कि, हम उसको जमीन पर लागू करेंगे और वास्तविकता में गरीब लोगों के बीच में लेकर आएंगे।
जिनके घर में साफ पानी आता है आप को वोट दें
प्रवेश वर्मा ने आगे कहा कि जब अरविंद केजरीवाल जी कहते हैं कि मैंने सारी दिल्ली को साफ पानी दे दिया। मैं ये कहता हूं कि जिनके घरों में 24 घंटे साफ पानी आ रहा है। वो सारे आम आदमी पार्टी को वोट कर देना और जिनके घरों में 24 घंटे पीने लायक पानी नहीं आता वो सारे बीजेपी को वोट कर देना। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वे इन फर्जी कॉल्स पर ध्यान न दें।
लोगों से बोला जा रहा वोट कटवाने का झूठ
प्रवेश वर्मा ने कहा कि दूसरा एक कॉल जो खासतौर पर नई दिल्ली विधानसभा के वोटर्स के पास जा रहा है। मैं हैरान हूं और इसके लिए मैंने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है कि सारे वोटर्स का डाटा अरविंद केजरीवाल को कैसे मिल गया। जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रवेश वर्मा ने आपका वोट कटवा दिया है, लेकिन अरविंद केजरीवाल चुनाव आयोग से कहकर आपका नाम जुड़वा देंगे। इस तरह की कॉल की उन्होंने एक रिकॉर्डिंग भी सुनवाई। उन्होंने दिल्ली की जनता से फिर से अपील की और कहा कि इस तरह की कॉल को नजर अंदाज करें।
ये भी पढ़ें- बीजेपी पर फिर बरसे अरविंद केजरीवाल, बोले- ये चुनाव दिल्ली को नहीं बल्कि देश बचाने का है