दिन में रेकी और रात में चोरी: दो शातिर सेंधमार गिरफ्तार, 45 लाख की जूलरी बरामद

दिल्ली पुलिस ने दो सेंधमारों को दबोचा है। दोनों आरोपी दिन में रेकी करते थे और फिर रात में चोरी। पुलिस ने इनके पास से करीब 45 लाख रुपये की कीमत की जूलरी बरामद की है।

Updated On 2024-04-14 21:31:00 IST
वाहन चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने दो सेंधमारों को गिरफ्तार किया है। भजनपुरा पुलिस ने इन सेंधमारों के पास से करीब 45 लाख कीमत की जूलरी बरामद की है। इसके अलावा तीन महंगी घड़ियां, एक मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, एक टीएसआर, दो ईयरफोन और कुछ नकदी भी जब्त हुई। दोनों आरोपी मोबिन निवासी श्री राम कॉलोनी, खजूरी खास और अयूब निवासी नॉर्थ घोंडा पहले भी हत्या के प्रयास, डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में शामिल पाए गए हैं।

दिन में करते थे रेकी और रात में चोरी

पुलिस के अनुसार, दोनों दिन के समय क्षेत्र में रेकी करते थे और रात के अंधेरे में बंद घरों में सेंधमारी करते थे। दोनों नशे के आदी हैं और लत को पूरा करने के लिए अपराध करते थे। 31 मार्च को इन्होंने भजनपुरा में एक घर को निशाना बनाकर मोटा हाथ मारा था।

शिकायतकर्ता अमित ने पुलिस को बताया था कि घर पिछले तीन दिनों से बंद था। यह घर उसके ससुर का है, जो लगभग 71 वर्ष के वरिष्ठ नागरिक हैं। वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हरिद्वार व देहरादून गए थे। नौकरानी ने सबसे पहले घर का दरवाजा खुला पाया था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस द्वारा खंगाली गई।

फुटेज के निरीक्षण के दौरान घटनास्थल के पास एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति बोरे के साथ नजर आए थे। विभिन्न स्रोतों से एकत्रित जानकारी और इनपुट के आधार पर टीम ने जाल बिछाया और खजूरी पुस्ता रोड से सबसे पहले मोबिन को पकड़ा।

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और खुलासा किया कि उसने चोरी की रकम से एक मोटरसाइकिल खरीदी थी। उसकी निशानदेही पर छापेमारी की गई अयूब को भी खजूरी चौक इलाके से दबोच लिया गया।

Similar News