Delhi News: क्राइम ब्रांच की बदमाशों से मुठभेड़, दो करोड़ की डकैती में थे शामिल, गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने अशोक विहार में दो करोड़ की डकैती में शामिल दो बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग की।

Updated On 2024-03-15 20:41:00 IST
नोएडा पुलिस मुठभेड़ में ठक-ठक गैंग के बदमाश हुए गिरफ्तार।

Delhi News: अशोक विहार में एक पेपर ट्रेडर के घर में घुसकर हथियारों के बल पर दो करोड़ रुपये नकदी व करीब एक करोड़ कीमत की जूलरी लूट के मामले में शामिल दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनमें एक बदमाश बांग्लादेशी है। उसके पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में दोनों तरफ से कुल छह राउंड गोलियां चली। इनसे एक पिस्टल और एक कट्टा बरामद हुआ।

एडिशनल सीपी संजय भाटिया के मुताबिक, हवलदार विनोद कुमार की सूचना पर इंस्पेक्टर अक्षय कुमार की टीम ने गुरुवार देर रात धूलसिरस गांव, द्वारका के पास मिराज व उसके साथी को रुकने का इशारा किया। दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। मिराज की पिस्टल से दो गोलियां चली।

इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी गोली

एक गोली इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी लगी, जबकि पुलिस की गोली बांग्लादेशी बदमाश मिराज उर्फ मेहराज के पैर में लगी। फायरिंग में एक हवलदार भी बाल बाल बचा। दूसरे बदमाश का नाम साहिद है। मिराज लूटपाट, डकैती और आर्म्स एक्ट के पांच मामलों में शामिल रहा है। सात मई 2023 की तड़के करीब पांच बजे दोनों बदमाश अपने तीन अन्य साथियों के साथ अशोक विहार में रहने वाले कारोबारी के घर में घुस गए थे। कारोबारी, उनके माता-पिता, पत्नी, बहन और बच्चे उस समय गहरी नींद में सो रहे थे।

गन प्वाइंट पर की थी लूट

तीन बदमाशों के पास हथियार थे, जबकि दो चाकू से लैस थे। भूतल पर खिड़की की ग्रिल काटकर बदमाश इमारत में घुसे थे। परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर उन्होंने जमकर लूटपाट की थी। भागने से पहले बदमाश कारोबारी के पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला जड़ गए थे। बदमाश सभी के मोबाइल फोन व कैमरे की डीवीआर अपने साथ लेकर भागे थे।

इसके बाद करीब तीन माह तक स्थानीय पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलने पर केस को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया था। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने सभी बदमाशों पर दो-दो लाख का इनाम घोषित किया था। उसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले साल अगस्त में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया था। दो फरार चल रहे थे।

Similar News