'सेमीफाइनल जीत चुके हैं...अब 2025 में फाइनल की बारी', पंजाब में जीत के बाद बोले अरविंद केजरीवाल

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में हुए उपचुनाव को सेमीफाइनल कहा है। केजरीवाल ने कहा कि अब अगले साल दिल्ली में फाइनल होने वाला है।

Updated On 2024-11-23 20:28:00 IST
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा इशारा मिल गया है। जनता अभी भी आप के मुद्दे पर वोट दे रही है, इसका इशारा पंजाब में हुए उपचुनाव से हो गया है। पंजाब में 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में 3 सीटों में आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया है, जबकि एक सीट कांग्रेस के नाम रहा है। इसको लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम फाइनल जीत चुके हैं, अब दिल्ली में अगले साल फाइनल होने वाला है।

केजरीवाल ने याद किया 2013 की जीत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस चुनाव में जीत के बाद आप नेताओं का कॉन्फिडेंस काफी ऊंचा हो गया है। इस जीत के बाद आज दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम में केजरीवाल ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब साल 2013 में दिल्ली में पहली बार हमारी सरकार बनी, उस समय जनता ने हमें 70 में से 28 सील दिया था। हमारी सरकार सिर्फ 49 दिनों के लिए चली थी, इस बीच सिर्फ 49 दिनों में ही हमने ‘दिल्ली शासन मॉडल’ दिखाया, जिसका परिणाम हुआ कि साल 2015 में हुए चुनाव में जनता ने हमें 70 में से 67 जिताया।

केजरीवाल ने गिनाए आप सरकार के काम

हमारी पार्टी से पहले कोई पार्टी जनता के लिए बात ही नहीं करती थी। हमने पहली बार दिल्ली में 24 घंटे बिजली दी, सभी का सारा इलाज मुफ्त कर दिया, लोगों को फ्री में पानी दी। आज दिल्ली के स्कूल इतने अच्छे हो गए हैं कि पैरेंट्स प्राइवेट स्कूलों से बच्चों का नाम कटाकर सरकारी स्कूल पढ़ने भेज रहे हैं। आप ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम किया है। हमसे पहले दिल्ली में 200 किलोमीटर की मेट्रो की लाइन बनी थी, हमने 450 किलोमीटर की लाइन बना दी।

केजरीवाल ने कहा कि हमसे पहले 65 वर्षों में दिल्ली में 62 फ्लाईओवर बने थे, हमने 9 सालों में 38 फ्लाईओवर बना दिया। पिछले 9 साल में 10 हजार किलोमीटर की नई सड़कें बनी है। हमने दिल्ली में स्ट्रीट लाइट लगवाई, सीसीटीवी कैमरे लगाए, इतना काम किसी सरकार में कभी नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:- पंजाब में बजा AAP का डंका: उपचुनाव में 4 में से 3 सीटों पर किया कब्जा, केजरीवाल ने दी बधाई

Similar News