Women Protest Against Kejriwal: अरविंद केजरीवाल घर के बाहर महिला प्रदर्शनकारियों को देख भड़के, बीजेपी-कांग्रेस को दे दी चेतावनी

Delhi Politics: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस मामले पर अब केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी तीखा प्रहार किया है।

Updated On 2025-01-04 17:05:00 IST
अरविंद केजरीवाल।

Delhi Elections 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एक महिला ने हिरासत में लिए जाने के दौरान पत्रकारों से कहा कि वे लोग अमृतसर से आए हैं। दिल्ली की महिलाओं के साथ वैसा धोखा मत कीजिए, जैसा पंजाब की महिलाओं के साथ किया। प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं का कहना है कि केजरीवाल की 'आप' सरकार ने पंजाब की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने की वादा किया था, लेकिन अभी तक वह पूरा नहीं किया गया। फिलहाल पुलिस ने उन महिलाओं को हिरासत में ले लिया है।  

दरअसल, केजरीवाल ने 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत हर महीने दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये देने का ऐलान किया है। जिसके लिए उन्होंने 22 दिसंबर को रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया था। हालांकि बाद में इसको लेकर भी बहुत विवाद हुआ, जिसमें कहा गया कि दिल्ली में ऐसी कोई योजना अभी लागू नहीं हुई है। इसके बाद से ही राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाने शुरू कर दिए थे।

केजरीवाल ने दिया आरोपों का जवाब

आप सुप्रीमो ने शनिवार को बीजेपी पर तीखा हमला करने के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। दिल्ली में केजरीवाल के घर के बाहर महिलाओं के प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन करने वाली महिलाएं पंजाब की नहीं बल्कि बीजेपी की है। साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब की महिलाएं आम आदमी पार्टी के साथ हैं।

केजरीवाल ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कुछ मीडिया वाले कांग्रेस पार्टी को गंभीरता से ले रहे हैं, लेकिन जनता ने कांग्रेस को ही गंभीरता से लेना बंद कर दिया है। आप सुप्रीमो ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने गुपचुप तरीके से गठबंधन कर लिया है, लेकिन उन्हें खुलकर गठबंधन कर लेना चाहिए।

'बीजेपी में आई है तीन आपदा'- केजरीवाल

केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने 10 वर्षों में कोई काम नहीं किया है और वह आम आदमी पार्टी को गालियां देकर चुनाव जीतना चाहते हैं। लेकिन अब ये जनता को तय करना है कि गालियों के नाम पर वोट देंगे या फिर काम के नाम पर। उन्होंने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी ने तीन तरह से आपदा आई हुई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास न ही कोई मुख्यमंत्री चेहरा है, न कोई नैरेटिव है और न ही उनके पास कोई एजेंडा है।

दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। हालांकि अभी तारीखों की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को बाकी के 8 सीट मिले थे। वहीं कांग्रेस को इस चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: केजरीवाल के घर के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन, बोलीं- 'आप ने किए झूठे वादे', पुलिस ने किया डिटेन

Similar News