Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- 11 हजार वोटर्स का नाम हटवाना चाहती है

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पर वोट कटवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले एक से डेढ़ महीने में 11,000 वोटर के नाम कटवाने की कोशिश की है।

Updated On 2024-12-06 15:47:00 IST
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया वोट कटवाने का आरोप।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम और आप आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले एक से डेढ़ महीने में 11,000 वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से कटवाने के लिए चुनाव आयोग को एप्लीकेशन दी है।

दरअसल, शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने लेटरहेड में वोट काटने के लिए आवेदन किया है। पिछले एक से डेढ़ महीने में बीजेपी 11 हजार लोगों के वोट काटने के लिए आवेदन दे चुके हैं और यह प्रक्रिया लगातार जारी है। बीजेपी ने यह दावा किया है कि ये 11,018 लोग या तो कहीं और शिफ्ट हो गए हैं या ...फिर उनका निधन हो गया है।

ये भी पढ़ें- नूंह में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत: ढाई घंटे तक प्राइवेट पार्ट में फंसा रहा नवजात, स्वास्थ्य विभाग ने लिया कड़ा एक्शन

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारे पास समय कम था इसलिए हम 11,000 आवेदनों की जांच तो नहीं कर सकते थे। लेकिन, हमने 500 नामों की रैंडम तरीके से जांच की। इन 500 में से 372 लोग अपने पते पर ही रहे हैं। वे कहीं भी शिफ्ट नहीं हुए हैं...बीजेपी की लिस्ट में जो नाम दिए गए है, उनमें से 75 प्रतिशत से ज्यादा लोग अपने पते पर ही रह रहे हैं। जब हमने पता किया तो इनमें से अधिकतर वोटर्स AAP के मतदाता निकले है। ऐसे में बीजेपी एक ही विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रतिशत वोट कटवाना चाहती है।

केजरीवाल शाहदरा विधानसभा क्षेत्र की बात कर रहे थे। हालांकि, केजरीवाल के इन आरोपों पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 

बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कड़ा मुकाबला

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इस बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ये ही वजह है कि अरविंद केजरीवाल बीजेपी को घेरने में लगे हुए हैं। वहीं बीजेपी भी पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारी कर रही है और दावा कर रही है कि इस बार दिल्ली की सत्ता से आम आदमी पार्टी को बाहर करेगी। 

ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका: AAP में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, इस सीट से मिल सकता है टिकट

Similar News