हमले के बाद बोले अरविंद केजरीवाल: बीजेपी पर लगाया ये आरोप, MLA नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर भी दी सफाई

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर केंद्र गृहमंत्री अमित शाह पर फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शनिवार को पदयात्रा के दौरान उन पर जो हमला हुआ, वो बीजेपी ने ही कराया। इसके अलावा उन्होंने आप विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर भी सफाई दी।

Updated On 2024-12-01 14:03:00 IST
केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया हमला कराने का आरोप।

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को भाजपा (BJP) पर फिर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उन पर हमले करा रही है। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को उनकी पदयात्रा के दौरान मालवीय नगर में बीजेपी ने उन पर हमला कराया गया। हालांकि, केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं है।

ये भी पढें- केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें: विधानसभा चुनाव से पहले आप विधायक नरेश बाल्यान अरेस्ट, आज कोर्ट में होगी पेशी

दरअसल, केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि मेरे मुद्दे उठाने पर अमित शाह जी कुछ कार्रवाई करेंगे। अमित शाह जी बलात्कारियों को पकड़ेंगे,गैंगस्टर्स को पकड़ेंगे। पुलिस को बोलेंगे कि इस तरह घटनाएं अब नहीं होनी चाहिए। अमित शाह जी ठोस कदम उठाएंगे। जिससे दिल्ली वालों को कुछ सुकुन मिलेगा। लेकिन, इसकी बजाय हमने देखा कि कल मुझ पर हमला करवा दिया गया है, मैं पदयात्रा में जा रहा था। मेरे ऊपर एक लिक्विड फेंका गया। मुझ पर फेंका गया लिक्विड हार्मलेस था, लेकिन वो खतरनाक हो सकता था।  उन्होंने कहा कि पिछले 35 दिनों में मुझ पर यह तीसरा हमला हुआ है।"

आप विधायक की गिरफ्तारी को लेकर भी बोला हमला 

इसके साथ ही उन्होंने आप विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कल रात हमारे एक MLA को गिरफ्तार किया गया था। उन विधायक का कसूर यह था कि वह MLA भी खुद गैंगस्टरों का शिकार थे। उन्हें एक साल पहले भी गैंगस्टरों से फिरौती और धमकियों के लिए फोन आए थे। उन्होंने कई बार पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी कि कपिल सांगवान उर्फ नंदू उन्हें धमका रहा है और फोन कर फिरौती मांग रहा है। 

ये भी पढ़ें- बुरे फंसे केजरीवाल के विधायक: कुरान शरीफ बेअदबी मामले में नरेश यादव गिरफ्तार, दो साल की कैद, जानें क्या है पूरा मामला

 

Similar News