Arvind Kejriwal: कार पर हुए हमले के बाद बोले अरविंद केजरीवाल, वो बुरी तरह से हार रहे, इसी तरह से चुनाव लड़ना जानते हैं

आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपने ऊपर हुए कथित हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक मुख्यमंत्री के ऊपर कातिलाना हमला करने की कोशिश की जा रही है।

Updated On 2025-01-19 16:36:00 IST
अरविंद केजरीवाल ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर दी प्रतिक्रिया।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने ऊपर हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा दिल्ली के लोगों ने ऐसा कभी नहीं देखा जब चुनाव के दौरान किसी पूर्व सीएम पर हमला हुआ हो। AAP मुखिया ने दावा किया है कि बीजेपी बुरी तरह से हार रही है, ये ही वजह है कि उन पर हमले कराए जा रहे हैं।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देखिए इस बार हम जिस तरह का कैंपेन देख रहे हैं, दिल्ली के लोगों ने इस तरह का कैंपेन नहीं देखा है। दिल्ली के लोगों ने इस तरह की हिंसा नहीं देखी है, जिसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर कातिलाना हमला करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, मैंने हमेशा कहा है कि देश के लिए समाज के लिए मेरा जीवन समर्पित है। वो बुरी तरह से हार रहे हैं, इसी तरह से चुनाव लड़ना जानते हैं। वो इस तरह से अपनी कैंपेनिंग करें। मैं लोगों के लिए काम के लिए लोगों की योजनाओं के लिए, लोगों के भले के लिए, उनके विकास के लिए योजनाएं ऐलान कर रहा हूं। मैं अपना काम बता रहा हूं। हम उस तरह से अपना  कैंपेनिंग करेंगे।

ये भी पढ़ें- आतिशी ने बीजेपी पर लगाया आरोप 

बता दें कि अरविंद केजरीवाल शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा के अंदर चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान आप का आरोप है कि बीजेपी की गुंडों ने केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंके गए। गनीमत यह रही यह पत्थर किसी को नहीं लगी। वरना यह जानलेवा हो सकती थी। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने भी इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उनका कहना है कि नई दिल्ली विधानसभा के तीन युवा वोटर्स रोजगार के लिए अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान उन तीनों पर केजरीवाल ने अपनी कार चढ़वा दी। जिससे तीनों को चोट आई है। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव 2025: बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का बड़ा आरोप, बोले- रोजगार मांगने पर केजरीवाल ने तीन लड़कों को कार से लगवाई टक्कर

Similar News