NCP Entry in Delhi Elections: अजित पवार ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, 11 उम्मीदवारों में 4 मुस्लिम नाम शामिल

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

Updated On 2024-12-28 15:58:00 IST
अजित पवार की NCP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट

NCP Candidate First List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के करीब आते ही राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बाद अब नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें 4 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी जगह दी गई है।  

एनसीपी ने जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, उनमें बुराड़ी से रतन त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, मंगोल पुरी से खेम चंद, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्लीमारान से मोहम्मद हारून, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, संगम विहार से कमर अहमद, ओखला से इमरान सैफी, लक्ष्मी नगर से श्री नमा, सीमा पुरी से राजेश लोहिया, और गोकल पुरी से जगदीश भगत शामिल हैं।  

मुस्लिम उम्मीदवारों को दी प्राथमिकता 

एनसीपी की पहली सूची में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को शामिल करना पार्टी की ओर से एक खास रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। दिल्ली में मुस्लिम वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए एनसीपी ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों पर चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं। ऐसे में एनसीपी की एंट्री ने चुनावी माहौल को और रोचक बना दिया है।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली की इस सीट पर AAP नहीं खोल पाई खाता, क्या इस बार कमल को चुनौती दे पाएंगी विपक्षी पार्टियां

कांग्रेस ने जारी की थी दूसरी सूची  

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 26 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। कांग्रेस ने भी मुस्लिम और अन्य वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है। एनसीपी को उम्मीद है कि दिल्ली के चुनावी मैदान में यह पहली सूची पार्टी को मजबूत बनाएगी और पार्टी के उम्मीदवार कुछ सीटों पर जीत हासिल कर सकेंगे। पार्टी के नेता इस बार दिल्ली चुनाव में नई रणनीति और सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, कम होगा बिजली का बिल, वीरेंद्र सचदेवा ने दी जानकारी

Similar News