Delhi Elections 2025: ताहिर हुसैन के समर्थन में उतरे AIMIM नेता शौकत अली, कांवड़ियों को लेकर बिगड़े बोल 

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी शौकत अली और शोएब जमई ताहिर हुसैन के समर्थन में मुस्तफाबाद पहुंचे। यहां शौकत अली ने विवादित बयान दिए।

Updated On 2025-01-31 17:48:00 IST
एआईएमआईएम नेता ताहिर हुसैन और शौकत अली।

 Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AIMIM नेता अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में आ गए हैं। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई के साथ मुस्तफाबाद उम्मीदवार ताहिर हुसैन के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने भाषणों में कई विवादित टिप्पणी कीं। वहीं शोएब जमई और असदुद्दीन ओवैसी ने भी अरविंद केजरीवाल को लेकर निशाना साधा।

कांवड़ियों को लेकर बिगड़े शौकत अली के बोल

कस्टडी पैरोल पर बाहर आए ताहिर हुसैन मुस्तफाबाद में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। उन्हें सशर्त कस्टडी पैरोल मिली है। शौकत अली उनके समर्थन में प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों को लेकर विवादित बयान देते सरकार पर बेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से उन कांवड़ियों की सेवा की जाती है, जो शराब के नशे में धुत रहते हैं और इन लोगों के कारण दो महीनों के लिए हाईवे बंद कर दिए जाते हैं।

उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि कांवड़ के दौरान मंदिरों पर 24 घंटे भजनव कीर्तन होते हैं, जब हमें इससे ऐतराज नहीं है, तो आप लोगों को क्यों है? आप लोग हमें सड़कों पर नमाज पढ़ने से क्यों रोकते हैं? हिंदुओं को उनके धार्मिक जुलूसों और आयोजनों में छूट दी जाती है, तो वहीं मुस्लिम लोगों को उनके धर्म के नाम पर निशाना बनाया जाता है।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: राहुल गांधी का बड़ा हमला, बोले- अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी से भी बड़े झूठे हैं

शोएब जमई ने केजरीवाल पर साधा निशाना

वहीं शोएब जमई ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल मुस्लिम समाज के हितैषी होने का दिखावा करते हैं लेकिन उन्होंने तबलीगी जमात पर झूठे आरोप लगाए थे और मरकज पर भी एफआईआर दर्ज कराई। ताहिर हुसैन अब भी जेल में हैं। वहीं केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को बेल मिल गई। ताहिर हुसैन को इंसाफ दिलाने के लिए जिताना जरूरी है। 

असदुद्दीन ओवैसी ने केजरीवाल और मोदी को बताया प्रतियोगी

वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ताहिर को जनता का हितैषी बनाया। उन्होंने कहा कि ताहिर आप लोगों का हितैषी है और केजरीवाल व मोदी झूठे हैं। केजरीवाल और मोदी झूठ के प्रतियोगी हैं। अगर आप लोग सच्चाई के साथ हैं, तो पांच तारीख को ताहिर हुसैन को वोट देकर विजयी बनाएं। 

ये भी पढ़ेंDelhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एकनाथ शिंदे ने चौंकाया 

Similar News