Katra to New Delhi Train: पहलगाम हमले के बाद कटरा से नई दिल्ली तक स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें शेड्यूल
Katra to New Delhi Special Train: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद लोग जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर से निकलना चाहते हैं। इसको लेकर भारतीय रेलवे ने एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
Katra to New Delhi Special Train: कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद पर्यटकों में डर का माहौल है। ऐसे में वे जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर से बाहर निकलना चाहते हैं। इस बीच भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए अहम सूचना दी है। भारतीय रेलवे ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो एकतरफा ट्रेन होगी, और सुबह 10.50 बजे रवाना होगी।
10.50 बजे कटरा से रवाना होगी ट्रेन
रेलवे ने फैसला लिया है कि 24 अप्रैल 2025 यानी गुरुवार को एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच चलेगी। इस ट्रेन का नंबर 04614 है। ये ट्रेन से सुबह 10:50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। 11:16 बजे ये ट्रेन शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 11.18 बजे रवाना होगी। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे ये ट्रेन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और वहां से पांच मिनट के विश्राम के बाद 12.20 बजे रवाना होगी।
दोपहर 1.35 बजे ये ट्रेन कठुआ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और वहां से दो मिनट के अंतराल के बाद 1.37 बजे रवाना होगी। 2:10 बजे पठानकोट छावनी स्टेशन पहुंचेगी और वहां से 2:15 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन 3:55 बजे जालंधर छावनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और वहां से 4:00 बजे रवाना होगी। लगभग एक घंटे बाद ट्रेन 4.55 बजे लुधियाना जंक्शन पहुंचेगी। वहां से 10 मिनट के अंतराल के बाद 5.05 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन ठीक दो घंटे बाद 6:55 बजे अंबाला छावनी स्टेशन पहुंचकर 7.05 पर रवाना हो जाएगी। वहीं रात के 10.40 बजे ये ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें: J&k पर्यटन इंडस्ट्री को झटका: हमले के बाद 90% बुकिंग रद्द; पर्यटक बोले-जहां से लौटने की गारंटी नहीं, वहां कैसे जाएं