Delhi Firing: गोलियों की आवाज से दहल उठी दिल्ली, ज्योति नगर इलाके में 2 गुटों के बीच फायरिंग, 5 लोग घायल

Delhi Firing News: एक बार फिर राजधानी दिल्ली गोलियों की आवाज से दहल उठा है। बीती रात को ज्योति नगर इलाके में 2 गुटों के बीच फायरिंग में 5 लोग घायल हो गए।

Updated On 2025-03-04 10:19:00 IST
दिल्ली में दो गुटों के बीच फायरिंग।

Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की आवाज से गूंज उठी है। बीते सोमवार की देर रात को दिल्ली के ज्योति नगर इलाके के शक्ति गार्डन दो गुटों के बीच मारपीट के बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। इस गोलीबारी में 5 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

गोलीबारी में 5 लोग हुए घायल

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मार्च को रात करीब 9 बजे ज्योति नगर थाने में फायरिंग की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके बेटे को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मीत नगर के एसओसी यानी शक्ति गार्डन, गली नंबर 1 पर पहुंची, जहां पर पुलिस ने देखा कि दो गुटों के बीच फायरिंग हुई थी। जिसमें 5 लोग घायल हो गए थे। घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आपसी रंजिश के चलते फायरिंग हुई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

शिकायत मिलने पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मौके पर क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से जांच करने के लिए पहुंची। टीम ने घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर रही है। साथ ही वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, फायरिंग करने वाले लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई गई है, जो कि तकनीकी और मैनुअल इनपुट इकट्ठा करेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: कांस्टेबल से की थी बाइक लूटने की कोशिश: पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए बदमाश, गोली लगने से हुए घायल

Similar News