Delhi Murder: सीलमपुर में देर रात 20 वर्षीय युवक की हत्या, अज्ञात बदमाशों ने सिर में मारी गोली
Delhi Murder: एक बार फिर दिल्ली के सीलमपुर इलाके से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बीती रात को कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
Delhi Murder: दिल्ली के सीलमपुर से एक बार फिर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। सीलमपुर के जोगी बस्ती के अंदर देर रात को एक 20 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान समीर के रूप में की गई।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जिससे अज्ञात बदमाशों के बारे में सुराग मिल सके। जानकारी के मुताबिक, बीती रात को युवक समीर अपने घर से नानी के घर पर जाने के लिए बाहर निकला था। इस दौरान रास्ते में ही कुछ अज्ञात बदमाशों ने समीर के सिर पर गोली मारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे प्रवेश चंद्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या के पीछे क्या थी वजह?
मृतक समीर के पिता कमरुद्दीन ने बताया कि उनका बेटा घर से खाना खाकर बाहर निकला था। इसके बाद देर रात उन्हें पता चला कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके बेटे को गोली मार दी। वहीं, पुलिस की ओर से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है, जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके। अभी तक समीर की हत्या की पीछे का कोई कारण सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुछ दिनों पहले भी एक युवक की हुई थी हत्या
यह कोई पहला मामला नहीं है। हाल ही में 17 अप्रैल को कुणाल नाम के युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया था। स्थानीय लोगों ने जमकर इसका विरोध किया था, जिसके बाद कुणाल की हत्या की आरोपी जिकरा और उसके भाई समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें: कुणाल हत्याकांड मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिकरा, पुलिस रिमांड पर साहिल