Ghaziabad news: अंतरराज्यीय कार चुराने वाले गिरोह का खुलासा, सरगना समेत तीन गिरफ्तार, दो फरार

Ghaziabad news: क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय कार चुराने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-05-13 15:40:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ghaziabad news: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने कार चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इम मामले में पुलिस ने सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच कारों के साथ नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं। गिरोह के दो सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

एडीएसपी क्राइम पीयूष ने बताया कि क्राइम प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी को कार चोरी करने वाले एक गिरोह की सूचना मिली। पुलिस ने एक टीम का गठन किया और मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने टीम के सरगना समेत तीन आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की जिसमें उन्होंने बताया कि वह कार की चोरी की अलावा भी कई तरह के सामानों की चोरी करते हैं। 

आरोपियों की पहचान

इन आरोपियों की पहचान सिकंदरापुर निवासी अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार और यामीन के रूप में हुई है। अनिल और जितेंद्र दोनों साथ रहते हैं। यह लोग वर्तमान में विजयनगर थाना क्षेत्र के सम्राट चौक माता कॅालोनी में रहते हैं। इस कार चोर गिरोह का सरगना अनिल कुमार है। अनिल और जितेंद्र एक ही गांव के रहने वाले हैं।

चोरी की पांच गाड़ियां बरामद

जांच के बाद इनके कब्जे से चोरी की पांच गाडियां भी बरामद की गई हैं। इनमें से चार गाडियों की अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई थी। बची हुई एक गाड़ी का पता लगाया जा रहा है। चोरी की गई सभी गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगे हुई थीं। इन प्लेटों के अलावा एक और प्लेट बरामद की गई है। आरोपी इस तरह की चोरी कई बार कर चुके हैं।

पहले सब्जी बेचने का काम करता था सरगना

पुलिस का कहना है कि गिरोह का सरगना आठवीं तक पढ़ा है। पढ़ाई छोड़ने के कुछ समय बाद इसने सब्जी और फल का काम शुरु किया था। वो साल 2015 में बाइक मेकेनिक लट्टू के संपर्क में आया और छोटी-मोटी चोरी करने लगा। इस मामले में आरोपी एक बार जेल भी जा चुका है। अनिल जब जेल से बाहर आया, तो उसने कार चोरी करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया। वहीं इस मामले की जांच अभी जारी है, जिसमें पुलिस फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Tags:    

Similar News