E-Rickshaw Charging Incident: ई-रिक्शा चार्जिंग से घर में लगी आग, 2 बच्चों समेत 6 लोग अस्पताल में भर्ती
E-Rickshaw Charging Accident: बीते दिन दिल्ली के कई अलग-अलग इलाकों में आग लगने की घटना सामने आईं। बीती देर रात शाहदरा में एक ई-रिक्शा को चार्ज करते समय उसमें आग लग गई। वहीं सरोजिनी नगर इलाके में भी आग लगने की घटना सामने आई है।
E-Rickshaw Charging Fire: दिल्ली के शाहदरा में रविवार देर रात एक मकान में आग लग गई। आग लगने की वजह था ग्राउंड फ्लोर पर चार्जिंग पर लगा ई-रिक्शा। ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान उसमें आग लग गई। इसके कारण पूरे घर में धुआं फैल गया। इस घटना में पास के कमरे में सो रहा परिवार चपेट में आ गया। दो बच्चों समेत 6 लोगों को दम घुटने जैसा लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ई-रिक्शा में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि शाहदरा इलाके के एक घर में ई-रिक्शा चार्ज हो रहा था। इसी दौरान उसमें आग लग गई। शुरुआती जांच इसका कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इस घटना में 3 वर्षीय बच्चा आग में थोड़ा झुलस गया है। वहीं बाकी लोगों का धुएं के कारण दम घुट रहा था, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस जांच जारी है।
सरोजिनी नगर इलाके में दुकानों में लगी आग
बता दें कि बीते दिन दिल्ली की कई जगहों पर आग की घटना घटित हुईं। रविवार देर रात दक्षिणी दिल्ली के सरोजिनी नगर इलाके में स्थित कई दुकानों में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
राजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान में हादसा
वहीं मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक इमारत की चौथी और पांचवीं मंजिल पर स्थित एक कोचिंग संस्थान में आग लग गई। ये घटना सुबह लगभग 11 बजे घटित हुई। इस हादसे से छात्रों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई। मौके पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां भेजी गईं और दोपहर लगभग 12.20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है। हालांकि इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।