YEIDA: NH-9 से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ेगी 25 KM लंबी सड़क, यीडा खर्च करेगा 1700 करोड़
YEIDA Project: ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी को जोड़ने के लिए 25 किमी लंबी सड़क बनाने की योजना बनाई गई है। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 1,700 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आने की संभावना है।
NH-9 से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए बनेगी 25 किमी लंबी सड़क।
YEIDA Road Project: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एनएच-9 से जोड़ने की तैयारी की जा रही है, जिसकी लंबाई 25 किमी होगी। इस रोड का निर्माण कराने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) की ओर से एनएचएआई को लेटर भेजा जाएगा। इस सड़क का निर्माण यीडा के मास्टर प्लान का ही हिस्सा है।
यह सड़क अलौदा गांव के पास से शुरू होगी, जो आगे जाकर प्रस्तावित खुर्जा-पलवल एक्सप्रेसवे तक पहुंचेगी। इस मार्ग से गंगा लिंक एक्सप्रेसवे को भी जोड़ा जाएगा। यह सड़क यमुना एक्सप्रेसवे के अलावा एविएशन हब तक पहुंचने के लिए एक मुख्य वैकल्पिक मार्ग होगी। इसके माध्यम से मालवाहक वाहन सीधे कार्गो टर्मिनल तक आवाजाही कर सकेंगे। नीचे पढ़ें सारी डिटेल्स...
कितना आएगा खर्च?
इस 25 किमी लंबी सड़क परियोजना की कुल अनुमानित लागत करीब 1700 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसमें 1400 करोड़ रुपये सिर्फ जमीन अधिग्रहण के लिए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 300 करोड़ रुपये सड़क निर्माण पर खर्च होंगे। इतना बड़ा बजट जुटाना यीडा के लिए एक बड़ी चुनौती होगा। इस लागत को पूरा करने के लिए यीडा भूमि खरीद के लिए राज्य सरकार से ब्याज मुक्त ऋण की मांग करेगा।
130 मीटर रोड से जुड़ेगी नई सड़क
यीडा सिटी में बनने वाली यह सड़क ग्रेटर नोएडा की 130 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ी जाएगी। यह सड़क मौजूदा समय में सिरसा गांव तक बन चुकी है। नई सड़क से गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा से आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को एयरपोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। यह पहला ऐसा सड़क संपर्क होगा, जो हवाई अड्डे को विपरीत दिशा (ईस्ट) से जोड़ेगा। अधिकारियों ने बताया कि अब तक, सभी सड़कें हवाई अड्डे को सामने की ओर (पश्चिम) यानी यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ती हैं।
कार्गो टर्मिनल के लिए बन रहे नई सड़क
वहीं, नोएडा एयरपोर्ट के कार्गो हब को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए अलग से 8 किमी लंबी और 30 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है। इस सड़क को भविष्य में 130 मीटर सड़क में मिला दिया जाएगा। हालांकि जब तक नई सड़क का निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक यीडा ने 5 किलोमीटर की संपर्क सड़क बनाने की योजना बनाई है। इससे इंडस्ट्रियल इलाकों को कनेक्टिविटी मिल पाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।