यमुनोत्सव 2025: 'एक तरफ भजन, दूसरी तरफ यमुना में बह रही गंदगी', भड़के सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के वासुदेव घाट पर आज से दो दिवसीय यमुनोत्सव का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान देशभर के नदी विशेषज्ञ यमुना को स्वच्छ बनाने पर मंथन करेंगे। हालांकि आप ने ऐसे मौके पर भी दिल्ली बीजेपी को घेर लिया है।

Updated On 2025-11-02 18:35:00 IST
सौरभ भारद्वाज ने वासुदेव घाट पहुंचकर यमुना प्रदूषण पर बीजेपी को घेरा। 

दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास स्थित वासुदेव घाट पर आज से यमुनोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। दो दिन तक चलने वाले यमुनोत्सव के दौरान यमुना को स्वच्छ बनाने के लिए देशभर के नदी विशेषज्ञ और साधु संत समाज मंथन करेंगे। लेकिन, छठ पर्व की तरह ही यमुनोत्सव के दौरान भी राजनीति देखने को मिली। आम आदमी पार्टी, दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने वासुदेव घाट के पास पहुंचकर यमुना के किनारे का दृश्य दिखाकर दिल्ली की बीजेपी सरकार पर हमला बोला।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यमुना में जो काला पानी दिखाई दे रहा है, वो सीवरेज का पानी है। मेरे पैर को देखिये यह मिट्टी... रेत नहीं है। सीवरेज वेस्ट है, मल है। उन्होंने वासुदेव घाट दिखाते हुए कहा कि वहां पर यमुना गंगा को साफ करने के भजन चल रहे हैं, दूसरी तरफ हकीकत सामने है। उन्होंने कहा कि हम नकली यमुना के पास असली यमुना के पास खड़े हैं।

कपिल मिश्रा ने साथा था निशाना

बता दें कि दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा आज यमुनोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस यमुनोत्सव कॉन्क्लेव के उद्देश्यों के बारे में बात की। कहा कि देशभर के नदी विशेषज्ञ और साधु संत समाज यमुना को स्वच्छ बनाने पर मंथन करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा से ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों में सहयोग करती रहेगी। यही नहीं, कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला था। जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए

मोहल्ला क्लीनिकों पर भी घेरा

इससे पूर्व सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का मोहल्ला क्लीनिकों के मुद्दे पर भी दिल्ली सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सही कहते थे कि अगर बीजेपी की सरकार आई तो मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देगी। आज वही हो रहा है। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को दिल्ली सरकार ने 31 मोहल्ला क्लीनिक बंद किए थे, अब 170 मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए गए। उन्होंने कहा कि इन क्लीनिकों में 20000 से ज्यादा लोग दवा लेते थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब जब मोहल्ला क्लीनिक के कर्मचारी नौकरी बचाने के लिए सीएम रेखा गुप्ता से मिले तो भरोसा दिया कि आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार भी सीएम की बात झूठी साबित हुई। उन्होंने बस मार्शलों से भी अन्याय करने का आरोप लगाया है। 

Similar News