Solar Panel: नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा सोलर पैनल हब, दूसरे देशों पर निर्भरता होगी खत्म
Solar Panel: यमुना प्राधिकरण ने नोएडा एयरपोर्ट के पास सोलर पैनल बनाने का फैसला लिया है। इसे लेकर प्राधिकरण ने लेटर ऑफ इंटेंट भी जारी कर दिया है।
यमुना प्राधिकरण ने सोलर पैनल लगाने का फैसला किया।
Solar Panel: यमुना प्राधिकरण ने नोएडा एयरपोर्ट के पास सोलर पैनल बनाने का फैसला लिया है। सोलर पैनल बन जाने के बाद यमुना प्राधिकरण एरिया सोलर सेल के बड़े हब के तौर पर जाना जाएगा। प्राधिकरण ने इसे लेकर सेक्टर-8 में इंटीग्रेटेड बैटरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 25 एकड़ भूमि देने का फैसला किया है। बता दें कि जमीन देने के लिए प्राधिकरण ने बीते दिन शुक्रवार को लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यमुना प्राधिकरण के अधिकारी का कहना है कि सौर ऊर्जा के उपकरण तैयार करने वाली शहर की यह दूसरी कंपनी है। शहर में बड़े स्तर पर सौर ऊर्जा के उपकरण तैयार किए जाएंगे। ऐसा हो जाने से दूसरे देशों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।
कंपनी के मालिक अभिनव महाजन का कहना है कि उनकी कंपनी ने उत्तर प्रदेश में सोलर सेल के लिए पहला प्लांट लगाने का फैसला लिया है। पहले सोलर सेल के लिए चीन से आयात होता रहा है, लेकिन प्लांट शुरू हो जाने के बाद चीन पर निर्भरता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। कंपनी की ओर से 4 गीगावाट के सोलर सेल तैयार किए जाएंगे।