Solar Panel: नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा सोलर पैनल हब, दूसरे देशों पर निर्भरता होगी खत्म

Solar Panel: यमुना प्राधिकरण ने नोएडा एयरपोर्ट के पास सोलर पैनल बनाने का फैसला लिया है। इसे लेकर प्राधिकरण ने लेटर ऑफ इंटेंट भी जारी कर दिया है।

Updated On 2025-09-13 11:32:00 IST

 यमुना प्राधिकरण ने सोलर पैनल लगाने का फैसला किया।  

Solar Panel: यमुना प्राधिकरण ने नोएडा एयरपोर्ट के पास सोलर पैनल बनाने का फैसला लिया है। सोलर पैनल बन जाने के बाद यमुना प्राधिकरण एरिया सोलर सेल के बड़े हब के तौर पर जाना जाएगा। प्राधिकरण ने इसे लेकर सेक्टर-8 में इंटीग्रेटेड बैटरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 25 एकड़ भूमि देने का फैसला किया है। बता दें कि जमीन देने के लिए प्राधिकरण ने बीते दिन शुक्रवार को लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यमुना प्राधिकरण के अधिकारी का कहना है कि सौर ऊर्जा के उपकरण तैयार करने वाली शहर की यह दूसरी कंपनी है। शहर में बड़े स्तर पर सौर ऊर्जा के उपकरण तैयार किए जाएंगे। ऐसा हो जाने से दूसरे देशों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।

कंपनी के मालिक अभिनव महाजन का कहना है कि उनकी कंपनी ने उत्तर प्रदेश में सोलर सेल के लिए पहला प्लांट लगाने का फैसला लिया है। पहले सोलर सेल के लिए चीन से आयात होता रहा है, लेकिन प्लांट शुरू हो जाने के बाद चीन पर निर्भरता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। कंपनी की ओर से 4 गीगावाट के सोलर सेल तैयार किए जाएंगे।

3 हजार करोड़ रुपये होंगे निवेश 
कंपनी पहले सौर पैनल तैयार कर रही थी, लेकिन अब सोलर सेल का उत्पादन किया जाएगा। सोलर सेल वह फोटोवोल्टिक प्रक्रिया होती है, जिसकी सहायता से सूरज की रोशनी को बिजली में बदल दिया जाता है। प्राधिकरण का कहना है कि कंपनी को जल्द ही सोलर पैनल के लिए जमीन दी जाएगी। कंपनी की ओर से 3 हजार करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।

800 से ज्यादा लोगों मिलेगा रोजगार 
प्लांट लग जाने के बाद 800 से ज्यादा लोगों को रोजगार और सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। आईबी सोलर के पहले सेक्टर-8 में सील सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार ने भी मंजूरी दी है। इसे लेकर कंपनी को 200 एकड़ जमीन दी जाएगी। कंपनी के पास अब तक भारत में 6.7 गीगावॉट से ज्यादा की सोलर परियोजना है। जिनमें से कुछ पर काम चल रहा है। कंपनी यीडा क्षेत्र में भी 8253 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News