viral video: जाट की छोरी हूं...गाजियाबाद में महिला ने काटा बवाल, वीड़ियो वायरल होने के बाद हुआ एक्शन

गाजियाबाद में पार्किंग विवाद के दौरान एक महिला ने पुलिस के सामने युवक को भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। खुद को जाट और वकील बताते हुए जमकर खूब रौब झाड़ा।

Updated On 2026-01-05 16:07:00 IST
महिला ने सरेआम दी लोगों को धमकी वीडियो हुआ वायरल

viral video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मोदीनगर के निवाड़ी रोड इलाके में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें वह एक युवक को भद्दी गालियां दे रही है और जान से मारने की धमकी दे रही है। यह घटना निवाड़ी थाना क्षेत्र की है और 21 दिसंबर की रात की बताई जा रही है।

वीडियो में महिला खुद को जाट समाज से बताते हुए और वकील होने का दावा करते हुए युवक पर रौब दिखाती नजर आ रही है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के समय दो वर्दीधारी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। लेकिन उन्होंने महिला को रोकने की बजाय खामोशी बनाए रखी। वीडियो वायरल होने के बाद एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच निवाड़ी थाने से हटाकर मोदीनगर थाने को सौंप दी है।

यह पूरा झगड़ा कार पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था। पीड़ित युवक अभिषेक नेहरा ने बताया कि वह अपने घर और दुकान के सामने खड़ी गाड़ियों को हटाने की गुजारिश कर रहे थे। आरोप है कि मौके पर मौजूद महिला और पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। जिसके कारण महिला गुस्सा हो गई और गाली-गलौज शुरू कर दिया।

वीडियो में महिला कह रही है, "मैं जाट की बेटी हूं, बुला किसको बुलाता है, चल बुला SHO को।" साथ ही वह दावा करती है कि "खड़े-खड़े 50 थार गाड़ियां खरीद सकती हूं और पूरा राजनगर एक्सटेंशन मेरा है।" महिला ने युवक को 'भट्टे में झोंकने' और गंभीर नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी। रात के समय यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा।

पीड़ित पर ही दर्ज हुआ मुकदमा

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हंगामा करने के बाद महिला ने उन पुलिसकर्मियों की मदद से उल्टे पीड़ित अभिषेक नेहरा और उनके साथी शुभम के खिलाफ 21 दिसंबर की रात ही निवाड़ी थाने में केस दर्ज करा दिया। महिला की शिकायत में कहा गया कि वह अपनी बेटी के साथ किसी जन्मदिन की पार्टी से लौट रही थी।

तभी सफेद गाड़ी में सवार दो युवकों ने निवाड़ी रोड पर उनकी गाड़ी रोककर जबरन उतारने की कोशिश की,जिससे उनकी बेटी बहुत डर गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अभिषेक और शुभम के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस घटना से पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं,क्योंकि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी महिला का साथ देते नजर आ रहे हैं।

Tags:    

Similar News