Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में वीर सावरकर समेत 3 महापुरुषों की लगेगी तस्वीर, AAP ने लगाए ये आरोप
Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही दिल्ली विधानसभा परिसर में 3 महापुरुषों की तस्वीरें लगाई जाएंगी।
दिल्ली विधानसभा
Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा परिसर में जल्द ही वीर सावरकर समेत 3 महारुपुषों की तस्वीरें लगाई जाएंगी। इसको लेकर विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही दिल्ली विधानसभा के परिसर में वीर सावरकर, महर्षि दयानंद सरस्वती और पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीरें लगाई जाएंगी। बीते बुधवार को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में सामान्य प्रयोजन कमेटी की बैठक हुई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह फैसला कमेटी में सर्वसम्मति से पास किया गया है। उन्होंने कहा कि इन महापुरुषों की ओर से स्वतंत्रता संग्राम, समाज सुधार और शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अतुलनीय योगदान को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
AAP ने लगाए ये आरोप
वहीं, दूसरी ओर इस बैठक के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने नया विवाद खड़ा कर दिया। बता दें कि इस बैठक में AAP के दो विधायक मौजूद थे। AAP का आरोप है कि उनके विधायकों ने कमेटी की बैठक में प्रस्ताव रखा था कि विधानसभा में सावित्रीबाई फुले की तस्वीर लगाई जाए, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने नाराजगी जताई है।
AAP विधायक कुलदीप कुमार ने दावा किया कि सीमापुरी विधायक वीर सिंह धिंगान और सीलमपुर के विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने कमेटी की बैठक में माता सावित्रीबाई फुले की तस्वीर लगाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन उसे पास नहीं किया गया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले BJP ने बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर हटाई थी।
'आप' ने BJP को बताया महिला विरोधी
इस मुद्दे को लेकर AAP नेता और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने 'एक्स' पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी ने विधानसभा में सावित्रीबाई फुले की तस्वीर लगाने के प्रस्ताव को पारित नहीं होने दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी महिलाविरोधी, दलितविरोधी और शिक्षा-विरोधी है। वहीं, विधानसभा अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि AAP के विधायकों ने पहले से कोई लिखित प्रस्ताव नहीं दिया था। उन्होंने बैठक के दौरान इसकी मांग की।
ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम की बैठक: जलभराव समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा, मेयर के देरी से पहुंचने पर AAP पार्षदों ने किया हंगामा