Delhi Malls: साउथ दिल्ली के इन 3 मॉल्स को बंद करने की आई नौबत! जानें क्या है वजह

Delhi Malls Water Crisis: दिल्ली के बड़े मॉल्स में पानी का संकट आ गया है। इसके कारण इन मॉल्स के बंद होने की नौबत आ गई है। जानें पूरा मामला...

Updated On 2025-10-13 11:55:00 IST

साउथ दिल्ली के 3 बड़े मॉल्स में जलसंकट।

Delhi Malls Water Crisis: साउथ दिल्ली के 3 सबसे फेमस मॉल्स पर बड़ा संकट आ गया है। दिल्ली के वसंत कुंज स्थित डीएलएफ प्रोमेनेड, डीएलएफ एम्पोरियो और एम्बिएंस मॉल में पानी की कमी से हाहाकार मचा हुआ है। इन तीनों मॉल्स में जलसंकट इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अगर जल्दी समाधान नहीं किया गया, तो इनका संचालन बंद किया जा सकता है।

राजधानी दिल्ली में पहली बार ऐसा हुआ है, जब बड़े मॉल्स में पानी की किल्लत हुई है। इन मॉल्स में सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि विदेशी टूरिस्ट और मुंबई के फिल्म स्टार भी शॉपिंग और घूमने के लिए आते हैं। हालांकि अब इन मॉल्स में पानी की किल्लत के कारण रौनक खत्म होती जा रही है।

70 फीसदी टॉयलेट बंद

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, तीनों मॉल्स के प्रबंधन ने पुष्टि की है कि दिल्ली जल बोर्ड से पानी की सप्लाई कई दिनों से बाधित है। इससे उनके टैंक लगभग खाली हो गए हैं। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि मॉल के अंदर करीब 70 फीसदी टॉयलेट बंद हो गए हैं। इसके अलावा रेस्टोरेंट में साफ-सफाई के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मॉल्स के रेस्टोरेंट में पीने के पानी से लेकर बर्तन धोने तक के लिए कई दुकानों में अपनी सर्विस अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ी है। एक मॉल के रेस्टोरेंट संचालक ने कहा कि उनके पास साफ-सफाई के लिए भी पानी नहीं है। ऐसे में कस्टमर को सर्विस देना काफी मुश्किल हो गया है।

2-3 दिन में बंद हो सकते हैं मॉल्स

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मॉल अधिकारियों ने बताया कि अगर अगले 2-3 दिनों में पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई, तो उन्हें मॉल बंद करना पड़ेगा। इसके अलावा उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि सरकार और जल बोर्ड से बातचीत हो रही है। अगर ऐसा हुआ, तो करोड़ों रुपये का व्यापार प्रभावित होगा। इसके अलावा हजारों लोगों की नौकरियों पर भी संकट आ जाएगा।

फेस्टिव सीजन से पहले बड़ा झटका

यह संकट ऐसे समय पैदा हुआ है, जब दिवाली का त्योहार नजदीक है। ऐसे समय में इन मॉल्स में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। यह व्यापारियों और कारोबारियों के लिए फेस्टिव सीजन से बड़ा झटका साबित हो सकता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News