Delhi Murder: पहाड़गंज में कलयुगी बेटे ने पिता को मौत के घाट उतारा, बोला- अब नहीं होगा क्लेश
पुलिस के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती पिता ने मरने से पहले अपनी बहन को पूरी घटना की जानकारी दे दी थी। इसके बाद आरोपी बेटे को अरेस्ट कर लिया गया है।
पहाड़गंज में पिता की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Delhi crime news: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक बेटे ने अपने पिता को बुरी तरह से पीटकर जख्मी कर दिया। इसके बाद उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया। पिता के बुरी तरह से घायल होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौत से पहले पिता ने बता दिया कि उसकी हालत के लिए कौन जिम्मेदार है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है।
मीडिया को इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि यह घटना 27 जून की है। मृतक का नाम विनोद कुमार है, जो कि पहाड़गंज के सात आराम बाग इलाके में रहते थे। वे पेशे से ऑटो ड्राइवर थे। शिकायत मिली थी कि सड़क पर एक जख्मी व्यक्ति पड़ा है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही, उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान विनोद कुमार ने अपनी बहन को बताया कि यह हमला उनके बेटे भानू प्रताप ने किया है। उसने पहले बुरी तरह से पीटा और इसके बाद पत्थर से सिर कुचलने का प्रयास किया। इस जानकारी के बाद पुलिस ने भी घटनास्थल के पास मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू की। इसके बाद स्पष्ट हो गया कि विनोद की हत्या उसके ही बेटे भानू प्रताप ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
इस वजह से कर दी पिता की हत्या
पुलिस के मुताबिक, भानू प्रताप ऑटो रिपेयरिंग का काम करता है। पूछताछ के दौरान भानू प्रताप ने बताया कि उसकी पिता के साथ रोजाना बहस होती थी। 27 जून को भी दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद वो आपा खो बैठा। हालांकि उसने कहा कि वो अपने पिता को नहीं मारना चाहता था। उधर, एक चश्मदीद का कहना है कि जिस तरह से भानू प्रताप के सिर पर खून सवार था, उसके चलते कोई बीच में आता तो शायद उसकी भी हत्या कर देता। बहरहाल, इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।