DTC Buses: दिल्ली की बसों में फ्री यात्रा करने के लिए चाहिए पिंक कार्ड, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
DTC Buses: दिल्ली सरकार ने दिल्ली की बसों में मुफ्त सफर करने के लिए दिल्ली की महिलाओं को पिंक कार्ड बनवाने के लिए कहा है। इसके लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, इस बारे में भी बताया गया है।
सीएम रेखा गुप्ता ने पिंक कार्ड की घोषणा की।
DTC Buses: डीटीसी बसों में मुफ्त सफर करने वाली दिल्ली की बाहरी महिलाओं को झटका लग सकता है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली की महिलाओं के लिए पिंक कार्ड बनाने का फैसला लिया है। अब केवल दिल्ली की महिलाएं ही मुफ्त में बस का सफर कर सकेंगी। इस पर आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने सामने हैं।
दिल्ली की महिलाओं को ही मिलेंगे पिंक पास
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, 'दिल्ली की महिलाओं को डीटीसी बसों में मुफ्त सफर करने के लिए पिंक टिकट की जगह पिंक पास लेने होंगे। ये पास केवल दिल्ली की महिलाओं को ही दिए जाएंगे।' बता दें कि इस कार्ड को 'सहेली स्मार्ट कार्ड' नाम दिया जाएगा। कार्ड पर महिला का नाम और तस्वीर भी होगी। ये स्मार्ट कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के तहत जारी किए जाएंगे। बता दें कि नोएडा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो में पहले से ही NCMC का सिस्टम है।
आवेदन करने के लिए ये दस्तावेज रखें तैयार
इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, इसके बारे में भी जानकारी सामने आई है। कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिल्ली का निवास प्रमाण, पासपोर्ट और बैंक द्वारा मांगे गए केवाईसी दस्तावेज देने होंगे।
सौरभ भारद्वाज ने साधा निशाना
इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की मानसिकता बहुत छोटी है। केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का तरीका है कि उन योजनाओं को घोटाले का शिकार बता दो। अगर गरीब महिलाएं बसों में मुफ्त सफर करती हैं, तो इसमें बीजेपी का क्या चला जाएगा?
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार को 6 महीने होने वाले हैं, लेकिन उनके पास बताने के लिए एक काम नहीं है। इसके कारण ये हमारी सरकार की सभी योजनाओं में कांट-छांट कर रहे हैं। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी सरकार में डीटीसी में बड़े घोटाले हुए हैं। इससे संस्था को काफी नुकसान हुआ है।