Noida: नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ा MBA ग्रेजुएट 'मुन्नाभाई', दूसरे उम्मीदवार का देता था एग्जाम

Noida Police: नोएडा पुलिस ने सरकारी परीक्षा में दूसरे उम्मीदवार की जगह बैठने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल, लैपटॉप समेत कई सामान बरामद किए गए हैं।

Updated On 2025-10-06 13:11:00 IST

नोएडा पुलिस ने मुन्ना भाई बनकर दूसरों का एग्जाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।

Noida Police: नोएडा पुलिस ने सरकारी नौकरी की परीक्षा में दूसरे उम्मीदवार की जगह एग्जाम देने वाले शातिर युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फर्जी दस्तावेजों के जरिए दूसरे परीक्षार्थी का एग्जाम देता था। वह खुद आईआईएम इंदौर से एमबीए कर चुका है। मौजूदा समय में वह गुरुग्राम की एमएनसी में नौकरी कर रहा है। नोएडा के फेस-3 थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल, लैपटॉप और कैश समेत कई सामान बरामद किए हैं।

दरअसल, नोएडा पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-64 स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर एक शख्स किसी दूसरे परीक्षार्थी की जगह एग्जाम दे रहा है। इसकी सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान विश्व भास्कर (35) के रूप में हुई है।

आरोपी के कब्जे से फर्जी दस्तावेज बरामद

नोएडा पुलिस ने आरोपी विश्व भास्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से परीक्षार्थी मोहित कुमार मीणा के नाम का मूल आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड की प्रमाणित फोटोकॉपी, आईबीपीएस प्राप्त दस्तावेज, आधार कार्ड का स्कैन स्क्रीनशॉट आईफोन, लैपटॉप और कैश बरामद किया है। ये सभी सामान फर्जी परीक्षा देने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे।

पैसे लेकर देता था फर्जी एग्जाम

नोएडा सेंट्रल की एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई। इस दौरान पता चला कि आरोपी सरकारी परीक्षाओं के उम्मीदवारों से संपर्क करता था। आरोपी परीक्षार्थियों को एग्जाम में पास कराने का भरोसा दिलाता था, जिसके बाद उसने मोटी रकम वसूलता था। इसके बाद वह फर्जी दस्तावेज, एडमिट कार्ड और आधार कार्ड बनाकर एग्जाम देता था।

आरोपी का कहना है उसकी यह चालाकी कई बार सफल रही। पैसे कमाने के लालच में आकर वह इस धंधे में लिप्त हो गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी भास्कर के अलावा अन्य लोग भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News