Noida Crime: नोएडा में बच्ची के साथ बर्बरता, डे-केयर में मेड ने दांत से काटा, फिर जमीन पर पटका

Noida Crime: नोएडा के एक डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची के साथ एक मेड ने बर्बरता की। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Updated On 2025-08-11 16:31:00 IST

नोएडा के डे केयर में बच्ची से बर्बरता।

Noida Crime: नोएडा के सेक्टर 137 की पारस टिएरा सोसायटी में चल रहे डे-केयर सेंटर में 15 महीने की बच्ची के साथ बर्बरता की खबर सामने आई है। यहां एक मेड ने बच्ची को पहले दांत से काटा, फिर जमीन पर पटक दिया। बच्ची के माता-पिता ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और बर्बरता करने वाली मेड को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

जानकारी के अनुसार, डे-केयर में सहायिका द्वारा मारपीट में बच्ची रूप से घायल हो गई। इसके बाद बच्ची की मां उसे लेकर डॉक्टर के पास गई, जहां बच्ची के शरीर पर काटने और कई चोटों के निशान मिले। परिजनों ने पुलिस में मामले की शिकायत दी। नाबालिग सहायिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया।

इस बारे में नोएडा थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि बच्ची की मां मोनिका ने गुरुवार को इस घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि बच्ची को दो घंटे के लिए डे-केयर में छोड़ते थे। सोमवार को मोनिका अपनी बेटी को घर लेकर आई, तो वो लगातार रो रही थी। जब उसने बच्ची के कपड़े बदले, तो उसे उसकी जांघ पर दांत से काटने के निशान मिले। बच्ची को डॉक्टर के पास लेकर गई, तो डॉक्टर ने पुष्टि की कि दांत के काटने से ही बच्ची के पैर पर निशान बने हैं।

इसके बाद उसने डे-केयर की सीसीटीवी फुटेज देखी, जिसमें उसने सहायिका सोनाली को बच्ची के साथ बर्बरता करते हुए पाया। सहायिका ने पहले बच्ची को थप्पड़ मारा। इसके बाद उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके अलावा उसने बच्ची को प्लास्टिक बैग से मारा और फिर बच्ची के पैरों में जांघ पर दोनों तरफ काट लिया। एफआईआर में मोनिका ने ये भी लिखाया कि उसने अपनी बच्ची के साथ हुई बर्बरता के बारे में ‘डे-केयर’ प्रमुख चारू से शिकायत की, तो उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News