Noida Bus Service: नोएडा के ग्रामीण रूटों पर चलेंगी 10 मिनी बसें, जानिये पूरा शेड्यूल
Noida Mini Buses: नोएडा डिपो से गांव के लिए 10 मिनी बसें चलाने का फैसला लिया गया है। इसे लेकर रूट भी तय कर दिए गए हैं।
नोएडा डिपो से चलेंगी मिनी बसें।
Noida Mini Buses: नोएडा के गांवों में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि नवरात्र में नोएडा डिपो से ग्रामीण रूटों पर 10 मिनी बसें संचालित की जाएंगी। इन बसों की सहायता से 40 से ज्यादा गांव कनेक्ट होंगे। डिपो में कुछ दिन पहले 5 बसों को शामिल किया गया था। दूसरी तरफ 5 दूसरी बसें शनिवार को डिपो पहुंचाई गई हैं। मिनी बसों की सौगात से शहर और गांव आपस में कनेक्ट होंगे।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार का कहना है कि 10 बसें मुख्यालय से मिल गई हैं। यह सभी बसें डीजल से संचालित होगी। यूरो-6 बसें होने की वजह से बसों के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में संचालन में कोई समस्या नहीं आएगी। पहले इन बसों के संचालन के लिए गांवों के रास्तों का सर्वे किया गया है। मनोज कुमार ने बताया कि जिस एरिया में बसों की सुविधा नहीं है, वहां भी यह मिनी बसें संचालित की जाएंगी। इसे लेकर रिपोर्ट तैयार करके मुख्यालय को भी भेज दी गई है।
सर्वे में क्या निरीक्षण किया गया ?
क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक सर्वे में यह देखा गया है कि सड़कों की स्थिति बसों के संचालन के लिए ठीक है या नहीं, इसका निरीक्षण किया गया है। इसके अलावा बसें मुड़ सकती हैं या नहीं, रूट पर यात्रियों की संख्या, राजस्व आदि जैसी चीजों को ध्यान में रखा गया है। रिपोर्ट के आधार पर मुख्यालय ने बसें दी हैं। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते से गाजियाबाद परिवहन विभाग में बसों के परमिट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, इसमें 8 से 10 दिन हो सकते हैं। इसके बाद बसों को निर्धारित रूट पर संचालित कर दिया जाएगा।
स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा
किसान नेता चौधरी BC प्रधान का कहना है कि मिनी बसों के संचालन से लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी। अक्सर देखा गया है कि गांव के लोग खासतौर पर प्राइवेट गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं या फिर कैब, बाइक और टैक्सी की सहायता लेते हैं। लेकिन, इसके लिए उन्हें ज्यादा पैसों का भुगतान करना पड़ता है। ऐसे में लोगों को परेशानी होती है। मिनी बस शुरू हो जाने से लोगों इस समस्या से निजात मिल जाएगी। उन्हें परिवहन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके अलावा स्टूडेंट्स को स्कूल जाने में सहूलियत हो जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार का कहना है कि चालक और परिचालकों को महिलाओं और बुजुर्गों को बसों में सीट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा यात्रियों से अच्छे व्यवहार और बसों को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए चालक और परिचालकों की लगातार काउंसलिंग की जा रही है।
क्या रहेगा रूट ?
10 मिनी बसें नोएडा-ग्रेटर नोएडा परी चौक-रबूपुरा-झांझर-रन्हैरा, नोएडा-ग्रेटर नोएडा-जेवर कट-जहांगीरपुर-लौदाना, नोएडा-ग्रेटर नोएडा-परिचौक-नहर-बिलासपुर-दनकौर-झाझर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा-परिचौक-जेवर-हामिदपुर-झुप्पा, नोएडा-परिचौक-रबूपुरा-तिर्थली-करौली-गोविंदगढ़-कोठरा-झुप्पा, नोएडा-खेड़ामोड़-तकीपुर-अनवरपुर-सुहेदी-मोहद्दीनपुर, नोएडा-सूरजपुर-दादरी-महावर, नोएडा-सूरजपुर-दादरी-कलौंदा, नोएडा-डेहरा-झाल और नोएडा-छायसा तक चलेंगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।