छात्र सुसाइड मामला: NHRC ने डीएम और डीसीपी को जारी किया नोटिस, 10 दिन में देना होगा जवाब
18 नवंबर को राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर 10वीं के छात्र ने जान दे दी थी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को लेकर डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट और डीसीपी को नोटिस जारी किया है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने छात्र सुसाइड मामले में जारी किया नोटिस।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 10वीं के छात्र के सुसाइड मामले का संज्ञान लेकर जिला मजिस्ट्रेट और सेंट्रल दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने शिकायत में लगे आरोपों की जांच कर 10 दिन के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। खास बात है कि आयोग की एक बेंच ने माना कि प्रथम दृष्टया पीड़ितों के मानवाधिकारों का उल्लंघन लगता है।
एनएचआरसी प्रोसिडिंग्स के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने शिकायत दी है कि छात्र के साथ स्कूल के टीचरों द्वारा लगातार मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा था। वे छात्र से भेदभाव वाला बर्ताव कर रहे थे। शिकायत में आरोप लगाया कि कई टीचर ही नहीं बल्कि प्रिंसिपल भी नियमित तौर पर छात्र का मजाक उड़ाते और बेइज्जत करते। इससे परेशान होकर छात्र ने राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दे दी।
शिकायत में आरोप लगाया कि इस स्कूल के पुराने छात्र और पैंरेंटस ने अनुभव शेयर किए कि वहां मेंटल हैरेसमेंट, नेगेटिव तुलना जैसा बर्ताव होता है, जिससे उन्हें भी लंबे समय तक ट्रॉमा के दौर महसूस हुआ। बताया कि छात्रों और पैरेंटस की शिकायतों के बावजूद काउंसलिंग या बच्चों की सुरक्षा जैसे कोई उपाय नहीं किए गए। शिकायकर्ता ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मामले में दखल देने की मांग की।
मानवाधिकार पैनल ने अपनी कार्रवाई में कहा कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि शिकायतकर्ता के आरोप सही हैं, तो यह पीड़ितों के साथ मानवाधिकारों का उल्लंघन लगता है। आयोग ने जिला मजिस्ट्रेट और सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी को नोटिस जारी कर 10 दिन के भीतर मामले की जांच कर टेकन एक्शन रिपोर्ट सब्मिट करने के निर्देश दिए हैं।
यह है मामला
10वीं के छात्र शौर्य पाटिल ने 18 नवंबर को राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से नीचे कूदकर जान दे दी थी। उसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए अपने स्कूल के टीचरों को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोपी टीचरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। यहां क्लिक कर पढ़िये संबंधित खबर