Nasir-Junaid Murder: नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी ने की आत्महत्या, बजरंग दल के सदस्यों पर लगाया आरोप

Nasir-Junaid Murder Case: नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। सुसाइड से पहले मृतक ने वीडियो बनाकर बजरंग दल के लोगों पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2025-07-09 13:12:00 IST

नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या।

Nasir-Junaid Murder Case: फरीदाबाद में नासिर-जुनैद हत्याकांड के एक आरोपी ने कथि रूप से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया था। वीडियों में मृतक ने बजरंग दल के सदस्यों पर आरोप लगाए हैं। वीडियों रिकॉर्ड करने के बाद मृतक ने अपनी को भेजा था, जिसके बाद मृतक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

वीडियो में लोकेश सिंगला ने क्या आरोप लगाए?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान लोकेश सिंगला के रूप में हुई है। लोकेश सिंगला ने दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। ऐसा कहा जा रहा है कि आत्महत्या से पहले बनाए गए वीडियों में सिंगला ने कहा कि उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं और उसे झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की जा रही थी।
सिंगला ने कहा कि 'तीन लोग मुझे धमका रहे हैं, उन्होंने मेरे पीछे गुंडे भेजे और कहा कि मुझे झूठे केस में फंसाया जाएगा। वीडियों में सिंगला ने हथीन से बजरंग दल के प्रदेश संयोजक भारत भूषण, हरकेश यादव और अनिल कौशिक पर आरोप लगाया है।

मृतक की पत्नी ने पुलिस को क्या बताया ?
लोकेश सिंगला की पत्नी दमयंती की ओर से फरीदाबाद GRP में सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप केस दर्ज कराया है। दमयंती ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि उनके पति नूंह जिले के बिछोर गांव में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे। मृतक की पत्नी का कहना है कि भारत भूषण, हरकेश यादव और अनिल कौशिक तीनों लोग काफी लंबे समय से लोकेश सिंगला को प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मृतक पर था हत्या का आरोप
बता दें कि मृतक लोकेश सिंगला का 16 फरवरी 2023 को हुए हत्याकांड में नाम सामने आया था। दरअसल 16 फरवरी को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर एक जली हुई कार में नासिर और जुनैद नाम के दो लोगों के शव बरामद हुए थे। इस मामले में सामने आया था कि दोनों मृतकों ने गायों की तस्करी की थी, जिसके आरोप में गोरक्षकों ने इन्हें किडनैप करके जलाकर मार डाला था। इस मामले में लोकेश सिंगला का भी नाम शामिल था। लेकिन अब लोकेश सिंगला ने बनाए वीडियो और उसकी आत्महत्या ने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है। हालांकि पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News