गुरुग्राम DLF में युवती ने की आत्महत्या: तीन दिन से आ रही थी कमरे से बदबू, दरवाजा तोड़ा तो MNC कर्मी युवती फंदे पर लटकी मिली

हरियाणा के गुरुग्राम में तीन दिन से बंद कमरे से आ रही बदबू के राज से जब पर्दा उठा तो हर किसी के पैरों तले से जमीन खिसक गई। एक MNC कर्मी युवती फंदे पर लटकी मिली। जानें पुलिस जांच में क्या निकली वजह।

Updated On 2025-06-26 19:44:00 IST

प्रतीकात्मक फोटो।

गुरुग्राम DLF में युवती ने की आत्महत्या : गुरुग्राम के पॉश इलाके डीएलएफ फेज-3 में उस समय सनसनी फैल गई जब एक कमरे से दुर्गंध आने की सूचना पर वहां पुलिस पहुंची। जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो एक युवती का शव फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान पूजा (29) निवासी नजफगढ़, दिल्ली के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही थी। तीन दिन से इस कमरे से बदबू आ रही थी, लेकिन किसी को भी इस बात का अंदेशा नहीं हुआ।

बंद कमरे से ज्यादा आने लगे बदबू तो बुलाई पुलिस

गुरुवार को वी-ब्लॉक में रह रहे लोगों ने शिकायत दी कि पास के एक कमरे से लगातार बदबू आ रही है। पहले तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन गंध तेज होने पर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो भीतर युवती का शव फंदे पर झूलता मिला। बदबू उसी में से आ रही थी। 

कई दिन पहले हो चुकी थी मौत, अकेली रहती थी पूजा

जांच में सामने आया कि पूजा अविवाहित थी और अकेली रहती थी। पुलिस को शक है कि उसने 3-4 दिन पहले ही आत्महत्या की थी। आश्चर्यजनक यह रहा कि इतने दिन तक उसके ऑफिस से किसी ने संपर्क नहीं किया। अब यह भी जांच का विषय है कि क्या वह छुट्टी पर थी या अचानक से ही ऑफिस आना बंद कर दिया था।

मनोवैज्ञानिक परेशानी से जूझ रही थी युवती

डीएलएफ थाने के एसएचओ योगेश के अनुसार, युवती के परिवार वालों ने बताया है कि वह मानसिक तनाव से गुजर रही थी और कुछ समय से दवाइयां भी ले रही थी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही कोई अन्य संदिग्ध वस्तु। कमरे को देखकर यह भी नहीं लग रहा है कि कोई संघर्ष भी हुआ होगा। लिहाजा, प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

मोबाइल और सोशल मीडिया की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने पूजा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच की जा रही है। यह जानने की कोशिश हो रही है कि क्या उसके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कोई संकेत मिल सकते हैं या उसने किसी को अंतिम समय में कॉल किया था। क्षेत्र के CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

सहकर्मियों और परिचितों से की जा रही पूछताछ

पुलिस अब पूजा के सहकर्मियों, दोस्तों और आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसकी मानसिक स्थिति कैसी थी और कहीं किसी तरह का दबाव या तनाव तो नहीं था। साथ ही, इस बात की पुष्टि की जा रही है कि उसके अंतिम दिनों में कोई अज्ञात व्यक्ति तो उसके संपर्क में नहीं आया।

Tags:    

Similar News