Noida Crime News: नोएडा में पिता के दोस्तों ने 9 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार
Noida Crime News: नोएडा सेक्टर 21 में एक मासूम के पिता के दोस्तों ने ही उसके साथ कई बार रेप किया। बच्ची ने डॉक्टर और पुलिस को इस बारे में बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Noida Crime News: नोएडा के सेक्टर-21 स्थित सोसाइटी के एक घर में घरेलू सहायक का काम करने वाले युवक की नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पता चला कि 9 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया गया। बच्ची ने अपने पिता के 3 दोस्तों पर ही किडनैपिंग और रेप का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने पर नोएडा सेक्टर-20 थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 9 वर्षीय मासूम अपने पिता, बहन और बड़े भाई के साथ सोसायटी में बने एक कमरे में रहती है। वो पहली कक्षा की छात्रा है। 17 जून को उसके पेट में दर्द हो रहा था और बुखार भी था। इसके कारण पिता उसे चाइल्ड पीजीआई लेकर गए। डॉक्टरों ने बच्ची को बुखार की दवा लिखकर दी। इस दौरान बच्ची ने डॉक्टर को बताया कि बच्ची के साथ पहले कई बार यौन उत्पीड़न किया गया है। इस बात को सुनकर डॉक्टर चौंक गए। डॉक्टर ने बच्ची को जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर किया।
जिला अस्पताल की तरफ स नोएडा पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची से बातचीत की, तो उसने लगभग दो महीने के अंदर हुई आपबीती पुलिस को सुनाई। उसने बताया कि घर के पास कपड़े धोने वाले सेक्टर-123 निवासी अनिल कुमार उसे डरा-धमकाकर घर से दूर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत की। इसी तरह हरौला गांव निवासी हीरालाल और सेक्टर-48 निवासी घरेलू सहायक विक्रम सिंह ने भी ऐसा किया।
पुलिस का कहना है कि ये तीनों ही युवक बच्ची के पिता के दोस्त हैं। तीनों आरोपियों को अक्सर बच्ची के पिता के साथ बैठे देखा गया है। पीड़िता के घर पर आरोपियों का अक्सर आना-जाना था। वो बच्ची को अकेला पाकर गलत तरीके से छूते थे। इसके बाद उसे धमकी देकर चुप करा देते थे। इसी कारणवश बच्ची किसी को बता नहीं पा रही थी। बच्ची की मां 4 साल पहले बच्चों को छोड़कर पिचा से अलग हो गई थी और बच्ची अपने पिता और भाई को कुछ बता नहीं पा रही थी।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुरुआती जांच में अपहरण, छेड़छाड़ और पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं बच्ची के बयान के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी।