Delhi MCD: बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी नहीं दिया टैक्स, एमसीडी ने जब्त की संपत्ति
Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली तमिल एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कुछ हिस्से को जब्त कर लिया है। नगर निगम ने कहा कि बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी स्कूल ने प्रोपर्टी टैक्स नहीं भरा, जिसके तहत ये कार्रवाई की गई।
दिल्ली एमसीडी
Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम ने संपत्ति कर भुगतान न करने पर मंगलवार को एक स्कूल की संपत्ति जब्त कर ली। ये स्कूल मध्य दिल्ली के पूसा रोड इलाके में स्थित है और इसका नाम दिल्ली तमिल एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। साधु वासवानी मार्ग पर स्थित स्कूल के खिलाफ एमसीडी के मूल्यांकन और संग्रह विभाग ने दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 की धारा 156ए के तहत कार्रवाई की गई।
स्कूल की तरफ से नहीं दी गई कोई प्रतिक्रिया
इस मामले में स्कूल की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। वहीं नगर निगम के अधिकारियों के कहना है कि स्कूल प्रशासन को बार-बार नोटिस दिया गया। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन की तरफ से बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है। अधिकारियों ने प्रिंसिपल कार्यालय और अन्य प्रशासनिक कमरों को जब्त कर लिया। इस मामले में अच्छी बात ये रही कि इस पूरी कार्रवाई का असर बच्चों की पढ़ाई पर नहीं पड़ा और कक्षाएं प्रभावित नहीं हुईं।
राजेंद्र नगर पुलिस की मदद से की गई कार्रवाई
बयान में कहा गया कि राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस टीम का नेतृत्व एडिशनल एसएचओ (अतिरिक्त स्टेशन हाउस ऑफिसर) कर रहे थे। दिल्ली तमिल एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्कल-11 के अंतर्गत आता है। स्कूल के खिलाफ एमसीडी के मूल्यांकन और संग्रह विभाग ने दिल्ली नगर निगम अधिनियम, 1957 की धारा 156ए के तहत कार्रवाई की गई। वहीं दिल्ली नगर निगम ने कहा कि अगर स्कूल ने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया, तो आगे की कार्रवाई शुरू की जा सकती है।