बड़ी कामयाबी: लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर रणदीप मलिक अमेरिका में अरेस्ट, दिल्ली के जिम मालिक हत्यकांड में था वांटेड

एफबीआई ने इसकी सूचना भारतीय एजेंसियों को दे दी है। फिलहाल उसे जैक्शन पैरिश करेक्शनल सेंटर में रखा गया है। उधर, पंजाब में भी बिश्नोई के दो गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।

Updated On 2025-08-14 17:24:00 IST

लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर रणदीप मलिक अमेरिका में अरेस्ट

लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गैंगस्टर रणदीप मलिक अमेरिका में एफबीआई के हत्थे चढ़ गया है। उसे फिलहाल जैक्शन पैरिश करेक्शनल सेंटर में रखा गया है। साथ ही, भारतीय जांच एजेंसियों को भी सूचना दे दी है। रणदीप मलिक दिल्ली के जिम मालिक नादिर शाह हत्याकांड में मोस्ट वांटेड था। वह अमरिका में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर भारत में टारगेट किलिंग और हमले की साजिश रच रहा था। इसके अलावा, भारत में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिलवाने के लिए हथियार भी सप्लाई कर रहा था।

दिल्ली के जिम मालिक नादिर शाह हत्याकांड

पिछले साल सितंबर महीने में साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में बिजनेसमैन नादिर शाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नादिर शाह मूल रूप से अफगानी था। रणदीप मलिक ने ही हत्यारों को हथियार सप्लाई किए थे। रणदीप उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। इसके अलावा गुरुग्राम में कैफे ब्लास्ट मामले में भी उसकी भूमिका सामने आई थी। यही नहीं, चंडीगढ़ और गुरुग्राम के क्लबों के बाहर बम ब्लास्ट की साजिश में भी नाम सामने आया है।

पंजाब से भी लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गे अरेस्ट

लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी एक के बाद एक नई खबरें सामने आ रही हैं। पहली खबर सामने आई थी कि एनआईए अदालत से लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी युद्धवीर सिंह उर्फ संधू को जमानत मिल गई है। लेकिन, दूसरी खबर रणदीप मलिक के अमेरिका में अरेस्ट होने की सामने आई। अब तीसरी खबर भी दूसरी खबर की तरह लॉरेंस बिश्नोई के लिए परेशानी भरी है।

दरअसल, पंजाब पुलिस ने पटियाला-अंबाला राजमार्ग पर शंभू गांव के पास से लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गों को अरेस्ट किया है। उनके पास से पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ कई आपराधिक केस दर्ज हैं। पूछताछ के बाद इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों के पकड़े जाने की पूरी उम्मीद है। 

Similar News