NIA कोर्ट का फैसला: लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी को मिली जमानत, आतंकवादियों के लिए धन जुटाने का आरोप

लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी युद्धवीर सिंह उर्फ संधू को मिली जमानत
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की गिरफ्त में आए युद्धबीर सिंह उर्फ संधू को जमानत मिल गई है। नई दिल्ली स्थित एनआईए अदालत ने उसे जमानत दी है। युद्धवीर सिंह पर आरोप है कि वो भारत के खिलाफ आतंकवाद को फैलाने के लिए आतंकियों की धन उपलब्ध कराने में मदद कर रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युद्ववीर सिंह मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद जिले का रहने वाला है। उस पर लॉरेंस बिश्नोई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े यूएपीए के एक मामले में आरोपी है। उसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का प्रमुख सदस्य बताया जा रहा है।
NIA court at New Delhi has granted bail to Yudhvir Singh alias Sandhu. He is an accused in a case linked to Lawrence Bishnoi and Babbar Khalsa International under UAPA. He is stated to be a key member of Lawrence Bishnoi gang.
— ANI (@ANI) August 14, 2025
This case pertains to allegations of a conspiracy…
आरोपों के मुताबिक, वो बब्बर खालसा इंटरनेशनल और लॉरेंस बिश्नोई के सदस्यों द्वारा रचित साजिश से संबंधित है, जो केंद्र शासित राज्य दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन जुटा रहा है। इसके अलावा, वो युवाओं को भी गुमराह कर भारत के खिलाफ खड़ा होने के लिए प्रेरित कर रहा है। खबर पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
