Triple Murder Case: ट्रिपल मर्डर केस में शवों का हुआ अंतिम संस्कार, मृतका के भाई ने लगाए ये आरोप
Delhi Triple Murder Case: दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक युवक ने पत्नी और बेटियों की हत्या कर दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शवों का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।
दिल्ली ट्रिपल मर्डर केस
Delhi Triple Murder Case: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर में एक पत्नी ने रक्षाबंधन पर अपने पति से कहा कि उसे अपने मायके जाना है, तो पति ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर अपनी दो मासूम बेटियों को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रदीप कश्यप ने पत्नी और बेटियों की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ही तीनों की हत्या की और इसके बाद वो खुद भी आत्महत्या करना चाहता था, लेकिन इसके लिए वो हिम्मत नहीं जुटा पाया। उसने आत्महत्या करने के लिए धारदार हथियार से हाथ काटने की कोशिश भी की थी। पूछताछ में आरोपी ने इस बात का भी खुलासा किया कि उसे शादी के बाद से ही अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके कारण अकसर घर में झगड़े होते रहते थे।
जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रदीप कश्यप के हाथ पर कट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने पत्नी और बेटियों की गला घोंटकर हत्या की। पुलिस ने रविवार दोपहर मृतक जयश्री और दोनों मासूम बच्चियों का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव लेकर बुलंदशहर के डिबाई के औरंगाबाद गांव गए और देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मृतका जयश्री के भाई ने प्रदीप पर आरोप लगाया कि प्रदीप शराब पीने और जुआ खेलने का आदी है। इसके कारण उसके सिर पर काफी कर्ज था। जयश्री उसे शराब पीने और जुआ खेलने से रोकती थी। इसके कारण दोनों में अकसर झगड़े भी होते रहते थे। रक्षाबंधन के लिए जयश्री अपने मायके जाना चाहती थी। वो प्रदीप से कह रही थी कि वो उसे बुलंदशहर ले जाए। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। इसी दौरान उसने पहले पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद कमरे में सो रही बेटियों की हत्या कर दी।
मामले का खुलासा तब हुआ, जब नीचे के फ्लोर पर रह रही प्रदीप की मां रामप्यारी बहू को बुलाने ऊपर आईं। इस दौरान उन्होंने जयश्री और दोनों बच्चियों को अचेत अवस्था में पड़ा देख, पुलिस को सूचना दी।