JNU Clash: जेएनयू की जनरल बॉडी मीटिंग में हंगामा, लेफ्ट-ABVP कार्यकर्ता भिड़े, कई घायल
JNU Students Ruckus: जेएनयू में बुधवार को छात्र संगठनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान लेफ्ट और एबीवीपी समर्थक छात्रों के बीच जमकर लात-घूसे चले। जानें क्या है मामला...
जेएनयू में छात्र संगठनों के बीच मारपीट।
JNU Students Ruckus: राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में मारपीट की घटना सामने आई है। स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में बुधवार को आयोजित जनरल बॉडी मीटिंग में छात्रों के 2 गुटों में जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे पर लात घूसे चलाए। जानकारी के मुताबिक, जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों को लेकर जनरल बॉडी मीटिंग हो रही थी।
इस दौरान लेफ्ट और एबीवीपी समर्थक छात्रों के बीच आपस में कहासुनी हो गई, जो लड़ाई में बदल गई। इस दौरान छात्रों के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, छात्र संगठनों ने लड़ाई के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाया है।
लेफ्ट-एबीवीपी ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने बैठक में हंगामा किया। उन्होंने रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे काउंसिलरों से दुर्व्यवहार किया। वहीं, एबीवीपी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। एबीवीपी का कहना है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास रखते हैं और झड़प के लिए अन्य गुट जिम्मेदार हैं।
एबीवीपी ने आरोप लगाया कि एक वामपंथी काउंसलर ने अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि एबीवीपी और बिहार-यूपी के छात्र इस मीटिंग में आने लायक नहीं हैं। इन्हें ऑडिटोरियम और कैंपस से बाहर निकालकर फेंक देना चाहिए। इस टिप्पणी के बाद ही मामला बिगड़ गया।
जेएनयू प्रशासन ने की निंदा
एबीवीपी और जेएनयू प्रशासन ने इस घटना की कड़ी निंदा की। जेएनयू छात्रसंघ के संयुक्त सचिव वैभव मीणा ने कहा कि विचारों में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन असहमति के जवाब में हिंसा और क्षेत्रीय घृणा फैलाना लोकतंत्र के विरुद्ध है।
कब हैं जेएनयू चुनाव?
जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों की जा रही हैं। इस साल नवंबर में चुनाव कराए जाने की संभावना है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए औपचारिक रूप से एक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया है। अधिकारियों का कहना है छात्र संघ चुनाव नवंबर के मध्य या अंत में होने की उम्मीद है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।