'पिता के रूप में हमारे साथ नहीं': पाकिस्तान आ रहे इमरान के 2 शहजादे, क्या करेंगे आर्मी चीफ असीम मुनीर?

पीटीआई संस्थापक इमरान खान के बेटे अपने पिता को आजादी दिलाने के लिए पाकिस्तान जाने वाले हैं। उससे पहले ही इमरान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानिये कौन है विलेन?

Updated On 2025-07-15 17:11:00 IST

इमरान खान के बेटे सुलेमान खान और कासिम खान

हमारे पिता ने अपनी जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा हमसे दूर पाकिस्तान में बिताया। वे एक पिता के रूप में हमारे साथ नहीं थे, लेकिन पाकिस्तान के लिए हमेशा एक नेता की तरह खड़े रहे। वे चाहते तो इंग्लैंड में हमारे साथ घूमते या क्रिकेट खेलते, लेकिन इसकी बजाय उन्होंने अंधेरे कारावस में रहना चुना। यह बात पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई संस्थापक इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने अपने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट में कही है।

पीटीआई संस्थापक इमरान खान के बेटे सुलेमान खान (28) और कासिम खान (26) अपने पिता को आजाद कराने के लिए ब्रिटेन से पाकिस्तान जा रहे हैं। इमरान खान को 5 अगस्त 2023 को अरेस्ट किया गया था। ऐसे में आने वाली 5 अगस्त को पाकिस्तान में मेगा रैली का आयोजन होना है, जिसमें सुलेमान और कासिम भी हिस्सा लेंगे। चर्चा चल रही है कि दोनों इमरान खान की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन आशंका भी जताई जा रही है कि उनकी यह राह आसान नहीं होगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर क्या उनकी मुश्किलें बढ़ाएंगे, आइये जानने का प्रयास करते हैं।

इमरान खान देख पाएंगे शहजादों का चेहरा?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई हुई। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस्लामाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में आज इमरान खान की जमानत याचिकाओं पर बहस नहीं हो पाई। कारण उनका अदालत में उपलब्ध न होना बताया गया है। बुशरा बीबी की जमानत याचिका पर फैसला आज के लिए सुरक्षित रखा था। लेकिन, यह फैसला भी नहीं सुनाया जा सका है। बता दें कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इमखान खान को व्यक्तिगत रूप से या वीडियो लिंक के माध्यम से पेश होने का आदेश दिया था। इसके बावजूद उनका कोर्ट में उपलब्ध न होना बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं।

शहबाज शरीफ और असीम मनीर क्या करेंगे?

अब सवाल उठता है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर क्या करेंगे। इस सवाल का जवाब 9 जुलाई को ही पाकिस्तान के कानून एवं न्याय राज्य मंत्री बैरिस्टर अकील मलिक ने दे दिया था। उन्होंने कहा था कि इमरान खान के बेटों के पाकिस्तान आने से सरकार के लिए कोई मसला नहीं है, लेकिन खान की बहन अलीमा खान ने कहा है कि दोनों 5 अगस्त को होने वाली रैली में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह दोनों पाकिस्तान के लिए आना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी यात्रा का उद्देश्य स्पष्ट करना होगा। अगर वो कलह फैलाने के लिए आ रहे हैं, तो उन्हें रोका जा सकता है। मुनीर ने स्पष्ट कहा कि खान के दोनों बेटे विदेशी है और विदेशियों को पाकिस्तान की सियासत में हस्तक्षेप की मंजूरी नहीं है।


तो क्या 5 अगस्त से पहले हो जाएगा बड़ा बवाल

इस्लामाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय में इमरान खान की गैरमौजदूगी के चलते उनकी जमानत याचिका पर बहस नहीं हुई। लेकिन हैरत की बात यह है कि बीबी की जमानत पर भी फैसला नहीं सुनाया गया। राजनीतिक जानकारों की मानें तो यह पाकिस्तान की कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद कोर्ट चाहती तो अगली सुनवाई के लिए जल्द डेट दे सकती थी। लेकिन, अगली सुनवाई के लिए 9 सितंबर की तारीख तय की है।

इसका मतलब यह है कि अगर खान के दोनों बेटे पाकिस्तान आ जाएं तो भी अपने पिता से शायद नहीं मिल पाएंगे। चूंकि इमरान की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके प्रशंसक शहबाज शरीफ और असीम मुनीर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 5 अगस्त को होने वाली मेगा रैली में अड़चन न आए, इसके लिए पीटीआई सोच समझकर कदम उठा रही है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अगर सुलेमान और कासिम को भी पाकिस्तान नहीं आने देंगे तो बड़ा बवाल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

इमरान खान की पहली पत्नी कौन?

इमरान खान ने 1995 में जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की थी। सुलेमान और कासिम का जन्म हुआ। 10 साल तक वैवाहिक जीवन सही चला, फिर राजनीतिक मतभेद और सांस्कृतिक दबाव के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। अब लंबे समय के बाद ब्रिटेन की रहने वाली गोल्डस्मिथ ने अपने बेटों को पिता को आजादी दिलाने के लिए पाकिस्तान भेजने का फैसला लिया है। वे भी सोशल मीडिया पर उनकी आजादी के लिए आवाज उठा रही हैं।


उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि मेरे बच्चों को उनके पिता से फोन पर बात करने तक की इजाजत तक नहीं दी गई। इमरान दो सालों से जेल में एकांत कारावास में है। पाकिस्तान सरकार कह रही है कि सुलेमान और कासिम अपने पिता से मिलने की कोशिश करेंगे तो उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए। उनके पिता के साथ जो कुछ हो रहा है, वह निजी प्रतिशोध है। उन्होंने कहा कि हम उनकी आजादी के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

इमरान खान के बेटे क्या करते हैं?

सुलेमान का जन्म 18 नवंबर 1996 को हुआ। सुलेमान को एक्टिंग और मीडिया में रुचि है। कासिम की बात करें तो जन्म 10 अप्रैल 1999 को हुआ था। उन्होंने ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी से इस्लामी इतिहास का अध्ययन किया। कासिम राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं। एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी विरासत को कासिम आगे बढ़ा सकता है। लेकिन, अब दोनों भाइयों ने मिलकर उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।  

Tags:    

Similar News