Delhi Murder Case: पत्नी पर शक के कारण कर दी पत्नी की हत्या, नाले में फेंकी लाश
Delhi Murder Case: दिल्ली में एक पति ने शक के कारण अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी पत्नी की लाश को पास के ही एक नाले में फेंक दिया।
दिल्ली में लॉ स्टूडेंट की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Delhi Murder Case: दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी को बुरी तरह पीटा। इस मारपीट के बाद महिला की मौत हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को घर के पास के ही एक नाले में फेंक दिया। शुक्रवार सुबह लोगों ने महिला की लाश पड़ी देखा, तो पुलिस को इस बारे में सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान विष्णु के रूप में हुई है, जो आरयू नगर की झुग्गियों में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। पूछताछ में विष्णु ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था, जिसके कारण उसने गुस्से में आकर पहले तवे से उस पर वार किया। इसके बाद उसे डंडे से बेरहमी से पीटा। हमले के दौरान उसकी 32 वर्षीय पत्नी की हालत बेहद गंभीर हो गई। वो बेहोश होकर फर्श पर गिर पड़ी।
पुलिस ने जब बच्चों से बात की, तो पता चला कि रात में उसके पिता ने मां को बहुत मारा। बच्चों ने बताया कि पहले पिता ने तवे से सिर और चेहरे पर हमला किया। इसके बाद डंडे से लगातार पीटा। मारपीट के दौरान सविता अधमरी हो गई थी। विष्णु उसे वहीं छोड़ कर चला गया। एक घंटे बाद वो वापस लौटा, तो सविता खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ी थी और दम तोड़ चुकी थी।
ये देख विष्णु घबरा गया। वारदात को छिपाने के कारण उसने तड़के शव को कंधे पर उठाकर घर से बाहर निकला और पास के ही नाले में फेंक दिया। सुबह लगभग 8:50 बजे किसी राहगीर ने नाले में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस ने देखा कि विष्णु उसका शव निकालकर दूसरी जगह ले जाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ा और पूछताछ शुरू कर दी।
पुलिस जांच में पता चला कि विष्णु नशे का आदी था और इसके कारण वो अकसर हिंसक हो जाता था। पड़ोसियों और रिश्तेदारों का कहना है कि उसने कुछ ही दिनों पहले अपने पिता की आंख फोड़ दी थी। उसके घर में अकसर झगड़े और मारपीट होती थी। पुलिस ने सविता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही हत्या की रात घर में क्या हुआ, इस बारे में भी जानकारी की जा रही है।